-
Advertisement
Valentines Week-2023:आज प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से करें ये वादे, रिश्ता होगा मजबूत
Valentines Week-2023: वेलेंटाइन वीक के दौरान हर दिन का एक अलग मतलब और महत्व होता है। आज 11 फरवरी है यानी वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन। ये दिन प्रॉमिस डे के तौर पर मनाया जाता है। जिन लोगों को रिश्तों में अधिक गहराई चाहिए होती है और जिन्हें अपना रिश्ता ज्यादा दिनों तक बनाकर रखना होता है वह आज के दिन एक-दूसरे से वायदा करते है कि हमेशा साथ-साथ रहेंगे और प्यार को आगे तक ले जाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कौन से हैं वो वादे जो हर कपल को प्रॉमिस डे पर साथी से जरूर करने चाहिए
रिश्तों में ईमानदारी होनी बहुत जरूरी है। जो रिश्ता ईमानदारी की नींव पर खड़ा है वो लंबे समय तक बना रहता है। इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर से अपने रिश्ते के प्रति वफादार रहने का वादा करें।
अक्सर देखा जाता है कि लोग खुद को दूसरे की पसंद के अनुसार बदलने की कोशिश करते हैं लेकिन ये सरासर गलत है। इसलिए आप आज प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से प्रॉमिस करें कि वह जैसा है वैसा ही रहे। आप खुद के लिए उसे बदलने की कोशिश नहीं करेंगे।
आज प्रॉमिस करें कि आप अपने साथी की हमेशा परवाह करेंगे और उसे अहमियत देते रहेंगे। समय के साथ आपका प्यार उसके लिए और बढ़ता ही जाएगा। साथ ही आप अपने पार्टनर की हर बात को गंभीरता से सुनेंगे।
रिश्ता चाहे कोई भी हो, उसकी बुनियाद सच पर ही टिकी होती है। अगर आप अपने पार्टनर से बातें छिपाते हैं या पकड़े जाने के डर से उनसे झूठ बोलते हैं तो समझ लीजिए आपका रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिकने वाला है। ऐसे में एक दूसरे से ये वादा करें कि आप कभी एक दूसरे से झूठ नहीं बोलेंगे।
काम, ज़िंदगी, दोस्त और भी कई चीज़ों की वजह से कई बार अनजाने में ही हम अपने जीवनसाथी को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। उनसे वादा करें कि आपके लिए हमेशा सबसे पहले और सबसे ज़रूरी वे ही होंगी।
प्रॉमिस डे के दिन एक-दूसरे से किए गए वादे भविष्य में रिश्ते के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं। इन वादों को करके प्रेमी जोड़े अपने रिश्तों, पार्टनर के साथ वफादार बने रहने और उम्र भर साथ निभाने की कसम लेते हैं। यक़ीनन प्रॉमिस डे जिंदगी का वो मिठास दिन होता है जो जिंदगी भर के लिए मिठास खोल देता है। इस दिन किया गया हर प्रॉमिस रिश्ते की नींव को मजबूती देने का काम करता है।