-
Advertisement

राहगीर ने की चोर की मदद, हुआ खुद का नुकसान, देखें वीडियो
अक्सर हम देखते हैं कि सड़क पर हमें कई सारे अंजान लोग मिलते हैं, लेकिन अगर रास्ते में कोई दिक्कत हो जाए तो यही अनजान लोग हमारी मदद करते हैं। वहीं, कभी-कभी ऐसा भी होता है कि किसी की मदद के चक्कर में हम खुद ही परेशानी में पड़ जाते हैं। ऐसी ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है, जिसमें एक सड़क किनारे खड़ा शख्स पुलिस से भाग रहे चोर (Thief) की मदद करता हुआ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: चप्पल चुराने के लिए युवक ने अपनाया ऐसा तरीका, CCTV फुटेज हुई वायरल
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चोर सड़क पर भाग रहा है और उसके पीछे एक पुलिसवाला (Policeman) भी भागता हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच चोर छिपने के लिए एक कोना ढूंढ लेता है और सड़क के किनारे खड़े शख्स को इशारे से पुलिस को ना बताने के बारे में कहता है। वहीं, जब पुलिसवाला चोर का पीछा करते-करते वहां पहुंचता है और राहगीर को चोर के लिए पूछता है तो वह चोर के बारे में गलत जानकारी दे देता है और पुलिस वाले को दूसरी तरफ जाने को कह देता है। इसके बाद जैसे ही पुलिस वाला वहां से चला जाता है चोर उस शख्स के पास आकर खड़ा हो जाता है और फिर चालाकी से उसकी जेब से वॉलेट निकाल कर फरार हो जाता है। इंटरनेट पर ये वीडियो खूब वायरल हो रही है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @adultsociety के नाम से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 182,435 लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो असली नहीं नकली है। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा ये कर्मा है, आपने गलत किया तो आपके साथ भी गलत हुआ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…