-
Advertisement
इस ऐप में सेव करें पैन और आधार जैसे डॉक्यूमेंट्स, जानिए पूरा प्रोसेस
आजकल ज्यादातर लोग अपने ज्यादातर दस्तावेजों को स्मार्टफोन में सेव करके रखना चाहते हैं ताकि कभी भी कहीं भी जरूरत पड़ने पर उनको कोई दिक्कत ना हो। केंद्र सरकार ने एक ऐप डेवलप की है, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन में एक ही जगह पर सभी दस्तावेजों को सेव रख सकते हैं। इस ऐप का नाम डिजीलॉकर ऐप (DigiLocker App) है, जिसे केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया पहल इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा डेवलप किया गया है।
यह भी पढ़ें- लाइट ना होने पर भी घर को रोशन रखेंगे ये LED बल्ब, इतनी है कीमत
बता दें कि डिजीलॉकर ऐप की मदद से आपका डॉक्यूमेंट्स चोरी होने या खोने का खतरा भी कम हो जाएगा। डिजीलॉकर ऐप में आप पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों को एक साथ सेव रख सकते हैं। डिजीलॉकर ऐप एक क्लाउड बेस्ड सर्विस है, जिसमें आप दस्तावेजों को सेव करने के साथ-साथ कई ऐप्स को सेव कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर आपको डॉक्यूमेंट नहीं दिखाने पड़ेंगे, बल्कि ऐप में डॉक्यूमेंट्स को दिखाकर आपके काम हो जाएंगे।
ऐप में ऐसे बनाएं अकाउंट
डिजीलॉकर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने फोन में इस ऐप को इंस्टॉल करें। इसके बाद ऐप ओपन करें और वहां दिए गए गेट स्टार्टेड के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि डालकर अपना अकाउंट क्रिएट करें। ये सारी डिटेल भरने के बाद एक पासवर्ड बनाना होगा, जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे एंटर करके अकाउंट बनाने के प्रोसेस को पूरा करें और अकाउंट में लॉग इन करें।
ऐसे अपलोड करें दस्तावेज
डिजीलॉकर ऐप (DigiLocker App) में दस्तावेज अपलोड करने के लिए सबसे पहले लॉग इन करें। इसके बाद आपको दस्तावेज अपलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा और फाइल्स को सिलेक्ट करके ऐप में अपलोड करना होगा। दस्तावेज अपलोड होने के बाद जब भी आपको जरूरत होगी तो आप ऐप ओपन करके इन दस्तावेजों को शो कर सकते हैं।