-
Advertisement
हिमाचल में बदला मौसमः लाहुल व कुल्लू में बर्फबारी, जलोड़ी दर्रा पर आवाजाही हुई बंद
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश जारी है। कुल्लू व लाहुल स्पीति की ऊंची पहाड़ियों में एक बार फिर ताजा बर्फबारी हुई है, जिसके चलते शीत लहर से ठंड बढ़ गई है। रोहतांग दर्रा के अलावा अटल टनल रोहतांग, बारालाचा, कुंजम दर्रा, जलोड़ी दर्रा व सोलंगनाला में ताजा बर्फबारी हुई है। जिला कुल्लू में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। लाहुल स्पीति की समूचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद यातायात ठप्प हो गया है।
यह भी पढ़ें- live: हिमाचल विस का बजट सत्र- राज्यपाल के अभिभाषण के बीच विपक्ष का वॉकआउट
वहीं कुल्लू जिला के औट- लुहरी नेशनल हाईवे- 305 पर जलोड़ी दर्रे पर भी 8 ईंच ताजा बर्फबारी से यातायात बंद हुआ है ऐसे में दो दिन पहले जलोड़ी दर्रा पर ढाई माह के बाद छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हुई थी लेकिन बीती रात फिर से ताजा बर्फबारी से आऊटर सराज की 60 से अधिक पंचायतों संपर्क कुल्लू जिला से टूट गया है। कुल्लू जिला में ताजा बर्फबारी व बारिश के बाद किसानों बागवानों के चेहरे खिले हैं । वहीं विश्व प्रसिद्व पर्यटन नगरी मनाली और मणिकर्ण ,बंजार तीर्थन में ताजा बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर है, जिससे बाहरी राज्यों से बर्फबारी देखने के लिए पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मनाली-लेह मार्ग को बहाल करने में बीआरओ को झटका लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने दोनों जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने सैलानियों व आम लोगों को मौसम के खतरे को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है।