-
Advertisement
ऊना पटाखा फैक्टरी ब्लास्ट मामले में युकां ने फूंका सीएम का पुतला
ऊना। हरोली उपमंडल के बाथू में स्थित अवैध पटाखा उद्योग में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर युवा कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हरोली उपमंडल मुख्यालय पर जहां प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की वहीं सीएम का पुतला भी फूंका। इसके बाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम हरोली को ज्ञापन सौंप दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।
यह भी पढ़ें:उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर की अधिकारियों को वॉर्निंग, कही यह बड़ी बात
हरोली के बाथू में अवैध पटाखा फैक्ट्ररी में विस्फोट व आगजनी की घटना में महिला कामगारों की मौत को लेकर यूथ कांग्रेस हरोली उग्र हो गई है। गुरुवार को को यूथ कांग्रेस हरोली के अध्यक्ष प्रशांत राय की अध्यक्षता में यूथ कांग्रेस ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के सीएम जयराम का पुतला फूंका। वहीं मृतकों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। यूथ कांग्रेस ने हरोली चौक से लेकर एसडीएम कार्यालय हरोली तक रोष रैली निकालते हुए एसडीएम हरोली को ज्ञापन सौंप दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई।
यह भी पढ़ें:Firecracker Factory Blast Case: लाश लेकर फैक्ट्री गेट पर परिजनों ने किया हंगामा, घटनास्थल पहुंची एसआईटी
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत राय ने कहा कि हरोली के बाथू में चल रहे अवैध रूप से पटाखे के कारखाने में 6 कामगारों की मृत्यु हुई और 15 के करीब लोग घायल हुए। आज चिंता का विषय है कि प्रदेश सरकार और जिला ऊना का प्रशासन एवं उद्योग विभाग क्या कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि अवैध कारखाने का आरोपी पता लगाया जाए और उद्योग को संरक्षण देने वालों का भी पता किया जाए। प्रशांत राय ने कहा जब तक कारखाने के आरोपी और इस कारखाने के अवैध रूप से चलाने वाले मालिक का नहीं पता चलेगा, तब तक हरोली युवा कांग्रेस इसी तरह मांग उठाती रहेगी और अगर जल्द आरोपियों तक काबू नहीं किया जाता, तो एसडीएम कार्यालय से लेकर डीसी आफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page