-
Advertisement
हाटी समुदाय हो जाओ तैयार, जयराम कर आए हैं आपका काम-देखें वीडियो
नई दिल्ली। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर शुक्रवार से लेकर शनिवार सुबह तक दिल्ली में थे। बेहद रिलेक्स दिख रहे थे। बीजेपी की चार राज्यों में वापसी उन्हें ज्यादा उत्साहित कर रही थी। इनमें उत्तराखंड में पार्टी की वापसी को वह हिमाचल के लिए भी वापसी का रास्ता मानकर चल रहे हैं। जयराम यूं तो आज वापस हिमाचल लौट गए, लेकिन जाने से पहले कुछ अहम मसलों पर हिमाचल अभी अभी के साथ बातचीत कर गए। जयराम मोदी कैबिनेट के मंत्रियों से मिले तो उनमें सबसे महत्वपूर्ण मसला हाटी समुदाय का उठाया गया। जयराम आश्वस्त नजर आए कि गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) उन्हें जनजातीय दर्जा देने की बात को गंभीरता से देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें- चेतन बरागटा हुए नतमस्तक, दिल्ली में पकी सीएम जयराम से सियासी खिचड़ी
मसलन हाटी समुदाय (Hati community) के दिन फिरने वाले हैं। इसके साथ ही जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनने को लेकर भी आश्वस्त नजर आए कि केंद्रीय नेतृत्व ने उनकी बात को बड़े गौर से सुना है। खैर जयराम रात होते-होते पार्टी उपाध्यक्ष एवं पांच राज्यों के क्षेत्रीय प्रभारी सुदान सिंह (Sudan Singh) से मिलने जा पहुंचे। उनसे मिलने के बाद सीएम जयराम का उत्साह और ज्यादा दिखने लगा। उन्होंने फटाक से कह दिया कि हिमाचल में तीसरे मोर्चे का स्कोप नहीं है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) को उन्होंने संदेश दिया है कि हिमाचल दिल्ली नहीं है। आज तक तीसरे मोर्चे (Third Front) की सभी कोशिशें पहाडी राज्य में सफल नहीं हो पाई है। इसलिए सत्ता में तो बीजेपी (BJP) ही वापसी करेगी। इन्हीं सब बातों के बीच सीएम जयराम ठाकुर कांगड़ा (Kangra) रवाना हुए और वहां आज कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं।