-
Advertisement
हिमाचलः कार सवार युवक से पकड़ा चिट्टा, गैर कानूनी तरीके से पैराग्लाइडिंग करने पर केस
बीबीएन। जिला पुलिस (Police) की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर एक कार सवार युवक से चिट्टा (Chitta) बरामद किया है। पुलिस ने चिट्टे को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। जिला पुलिस की एसआईयू टीम (SIU Team) नालागढ़ बस स्टैंड पर मौजूद थी। तभी एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक कार में चिट्टा आ रहा है। इस पर एसआईयू टीम ने जाल बिछाकर कार को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने रोहित शर्मा उर्फ मनी पुत्र मदन लाल शर्मा निवासी गांव पलासरा, तहसील नालागढ़ (Nalagarh) के हवाले से 5.27 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल पुलिस ने चिट्टे के मास्टरमाइंड सहित आठ नशा तस्कर किए गिरफ्तार, और बड़े सौदागार आएंगे पकड़ में
पुलिस ने तुरंत चिट्टे को कब्जे में लेकर आरोपी रोहित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी बद्दी (DSP Baddi) नवदीप सिंह ने बताया कि एसआईयू टीम ने नालागढ़ में कार सवार युवक के हवाले से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी युवक के गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। बीबीएन (BBN ) में चिट्टा माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग पर रोक, आदेशों की अवहेलना करने पर ब्लैक लिस्ट होंगे पायलट
गैर कानूनी तरीके से पैराग्लाइडिंग करने पर केस
सोलन। कंडाघाट उपमंडल के वाकनाघाट में गैर क़ानूनी तरीके पैराग्लाइडिंग (Paragliding) करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला पर्यटन अधिकारी रतिराम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एएसपी (ASP) अशोक वर्मा ने बताया कि जिला पर्यटन विकास अधिकारी रतिराम ने कंडाघाट पुलिस में शिकायत पत्र दिया है। इसमें बताया गया है कि वाकनाघाट में एयरबोन पैराग्लाइडिंग (Airbone Paragliding) द्वारा अनाधिकृत तरीके से वाकनाघाट में बिना पंजीकरण के पैराग्लाइडिंग की जा रही हैं, जो मानव जीवन के लिए खतरनाक है। पैराग्लाइडिंग गतिविधियों का संचालन मुनीश द्वारा किया जा रहा है। कंडाघाट थाना (Kandaghat Police Station) में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…