-
Advertisement
हिमाचल में UPSC की प्रारंभिक परीक्षा पांच जून को, धर्मशाला में बनाए तीन केंद्र
धर्मशाला। इस बार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा ( Civil Services) (प्रारंभिक) परीक्षा पांच जून को धर्मशाला में भी होगी। उपायुक्त कांगड़ा (DC Kangra) डॉ. निपुण जिंदल ने यह बात उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी सभागार में परीक्षा (Exam) संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयोजित बैठक के दौरान कही। उपायुक्त ने बताया कि धर्मशाला में 825 अभ्यर्थी बैठेंगे। परीक्षा के लिए तीन केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) धर्मशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्रा) धर्मशाला (Dharamshala) तथा राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में बनाए गए हैं। उन्होंने परीक्षा के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता, डीएसपी (DSP) बलदेव दत्त, ब्वॉयज स्कूल धर्मशाला के प्रधानाचार्य संजय कुमार, गर्ल्स स्कूल धर्मशाला की प्रधानाचार्या सुमन पटियाल, राजकीय महाविद्यालय के अधीक्षक संजीव कटोच व डाकघर धर्मशाला से निरीक्षक विजय कुमार उपस्थित थे।