-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल में 100 से भी कम रह गए एक्टिव केस, आज 14 पॉजिटिव
शिमला। हिमाचल में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 100 से भी कम हो गई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 14 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसके अलावा आज 30 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 84 हजार 558 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से दो लाख 80 हजार 339 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज दिन तक 4114 लोगों की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत हुई है। जबकि प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या मात्र 86 रह गई है। राहत की बात यह है कि हिमाचल के कई जिला कोरोना फ्री होने वाले हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने 1878 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए थे।
यह भी पढ़ें:Corona Update: हिमाचल में 102 रह गए एक्टिव केस, आज 15 लोग पॉजिटिव
आज किस जिला से कितने मामले
हिमाचल में आज सबसे अधिक कांगड़ा जिला में 6 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं। इसके अलावा ऊना में दो, चंबा में 2, शिमला में एक, मंडी में एक, हमीरपुर में एक और बिलासपुर में भी एक कोरोना संक्रमण काम सामने आया है। वहीं आज ठीक होने वालों में मंडी से 14, शिमला से 6, कांगड़ा से 4, चंबा से 3, सोलन से दो और कुल्लू जिला से एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page