-
Advertisement
आप भी जाने बीजेपी के नारियल की क्या है सच्चाई,बता रहे हैं कांग्रेसी विधायक
ऊना। कांग्रेस के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने प्रदेश में सत्तासीन बीजेपी सरकार और नेताओं पर बड़ा जुबानी हमला बोला है। रायजादा ने कहा कि बीजेपी के नेता नारियलों से भरा झोला साथ लेकर चलते है और जहां पर मन करता है वहां नारियल फोड़ देते है। रायजादा ने कहा कि जयराम सरकार का साढ़े चार साल का कार्यकाल बिल्कुल खोखला रहा है और सरकार से कोई भी वर्ग खुश नहीं है। वहीं रायजादा ने प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कोई अस्तित्व न होने का भी दावा किया है। रायजादा ने कहा कि इससे पहले भी तीसरे विकल्प के रूप में कई प्रयास हो चुके है लेकिन हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी को ही जनता पसंद करती है। ऊना से कांग्रेस विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि बीजेपी का मिशन रिपीट का दावा पूरी तरह से खोखला है। जहां महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों की कमर तोड़ दी है वहीं सरकार के संरक्षण में माफिया का बोलबाला है। रायजादा ने कांग्रेस के बंटे होने की बातों को सिरे से खारिज किया है। रायजादा ने कहा कि बीजेपी हाल ही में हुए उपचुनावों में भी कांग्रेस के बंटे होने और कोई नेता न होने का शोर मचाती थी लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर बीजेपी के इन बयानों की हवा निकालकर रख दी थी।
यह भी पढ़ें- सीएम जयराम से बोले स्टूडेंट्सः यूक्रेन से तो लौट आए पर पढ़ाई की हो रही मुश्किल
रायजादा ने आम आदमी पार्टी या किसी भी तीसरे विकल्प की हिमाचल में कोई संभावना ना होने का दावा किया। रायजादा ने कहा कि सिर्फ पंजाब में जीत दर्ज कर आम आदमी पार्टी ज्यादा उत्साहित हो रही है जबकि उत्तराखंड, यूपी, मणिपुर और गोवा में उनका क्या हाल हुआ है इस और भी आप के नेताओं को देख लेना चाहिए। रायजादा ने कहा कि उत्तराखंड की ही तरह हिमाचल में भी कांग्रेस और बीजेपी के पास मजबूत संगठन है और इन चुनावों में कांग्रेस सत्ता पर काबिज होगी। वहीं विधायक सतपाल रायजादा ने भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं मौजूदा वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती पर तीखा हमला बोला है। रायजादा ने कहा कि सतपाल सत्ती और बीजेपी के नेता बड़े बड़े दावे करते है लेकिन वो सभी दावे खोखले है। रायजादा ने कहा कि सतपाल सत्ती उनकी विधायक प्राथमिकता में ही हुए कामों के उद्घाटन शिलान्यास कर रहे है। सीएम जयराम ठाकुर जिन योजनाओं के शिलान्यास कर चुके है अब वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती उन्ही योजनाओं के दोबारा शिलान्यास कर रहे है।