-
Advertisement
दिन के मुकाबले इन जगहों पर रात को घूमने में आता है ज्यादा मजा, एक बार जरूर जाएं
पूरी दुनिया (World) में भारत अपनी कला और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। देश बहुत सी ऐसी ऐतिहासिक धरोहरें है, जिन्हें देखने के लिए देश-विदेशों से लोग आते हैं। भारत (India) की कुछ ऐसी जगहें जो रात में और भी खूबसूरत लगने लगती है। आज हम जिन जगहों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। वहां शायद आप पहले घूम चुके होंगे, परंतु वहां के रात के खूबसूरत नजारे को आपने मिस तो नहीं कर दिया, तो चलिए आज आपको इन्हीं जगहों की खूबसूरती का दीदार करवाते हैं।
यह भी पढ़ें- भारत की इन जगहों पर जाना है बैन, वजह जानकर हो जाएंगे दंग
अमृतसर का गोल्डन टेंपल (Amritsar’s Golden Temple)
धार्मिक महत्व रखने वाले अमृतसर (Amritsar) में मौजूद गोल्डन टेंपल पंजाब का एक बड़ा टूरिस्ट स्पॉट है। स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) को शाम के समय लाइट्स से चमका दिया जाता है और ये नजारा मन को मोह लेता है।
दिल्ली का राजपथ (Delhi’s Rajpath)
टूरिज्म (Tourism) के लिहाज से बेस्ट डेस्टिनेशन मानी जाने वाली दिल्ली (Delhi) में भी कई ऐसी जगहें मौजूद हैं, जहां लोग रात में घूमना ज्यादा पसंद करते हैं। यहां मौजूद राजपथ (Rajpath) को रात में रंगीन लाइट्स से सजा दिया जाता है और ये नजारा बेहद शानदार नजर आता है।
हरिद्वार में हर की पौड़ी (Har ki Pauri in Haridwar)
उत्तराखंड (Uttarakhand) में कई ऐसी डेस्टिनेशन मौजूद हैं, जहां साल भर यात्रियों का आना लगा रहता है। यहां के धार्मिक क्षेत्र हरिद्वार (Haridwar) में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। हरिद्वार में हर की पौड़ी में आप शाम को बेहतरीन रौनक देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, राजस्थान की इन जगहों को बनाए टूरिस्ट डेस्टिनेशन
मुंबई का मरीन ड्राइव (Mumbai’s Marine Drive)
मुंबई (Mumbai) का मरीन ड्राइव रात के समय घूमने के लिए बहुत फेमस है। यहां शाम के समय पार्टनर के साथ आइसक्रीम (Ice Cream) खाकर एंजॉय किया जा सकता है। रात के समय इस जगह की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है।
कोलकाता का विक्टोरिया मेमोरियल (Victoria Memorial of Kolkata)
इसे कोलकाता (Kolkata) की फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। हरियाली के बीच में बसा हुआ ये ऐतिहासिक मेमोरियल रात में और भी खूबसूरत नजर आता है। इसका नजारा हर किसी को बहुत पसंद आता है।