-
Advertisement
विजय सिंह मनकोटिया ने आप पर किया हमला, पंजाब की तरह हिमाचल में नहीं चलेगी रबर स्टांप
धर्मशाला। हिमाचल (Himachal) में भी पंजाब की तरह क्या रबर स्टांप ही चलेगी। आम आदमी पार्टी (AAP) पर सवाल दागते हुए मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने धर्मशाला (Dharamshala) में हमला किया। जहांगीरपुरी दंगों को लेकर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को घेरते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल एक शांतिप्रिय प्रदेश है, यहां जाति और मजहब के नाम पर दंगा फसाद नहीं होगा। हिमाचल, दिल्ली और पंजाब (Punjab) की तरह नहीं है, यहां की भौगोलिक परिस्थितियां भी अलग हैं।
यह भी पढ़ें- शिमला नगर निगम चुनाव से पहले पूर्व माकपा पार्षद ने समर्थकों के साथ थामा कांग्रेस का दामन
चुनाव (Election) लड़ने को लेकर मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि आप मुझ पर पार्टी में शामिल होने का दबाव बना रही है। उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल मुझ से खुद बात करें और हिमाचल को लेकर जो उनकी शर्तें है उनको मानते हैं तो वे पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इससे आगे उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ना ही है, चाहे उनके पास विकल्प आए या ना आए, वह निर्दलीय चुनाव (Independent Election) लड़ेंगे ही। उन्होंने केजरीवाल से जो सवाल किए हैं अभी तक उनका कोई जवाब उन्हें अभी तक नहीं मिला है। ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में किसी की कद्र नहीं है और पार्टी के बड़े नेता अपनी मनमर्जी चला रहे हैं।
मनकोटिया ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उनके संपर्क में कुछ ऐसे नेता हैं, जो विधायक और मंत्री रहे हैं और आप में जा सकते हैं, लेकिन पहले एक बैठक कर टिकट फाइनल (Final) होने का आश्वासन चाहिए। वह आप तभी ज्चाइन करेंगे, जब केजरीवाल के साथ मुलाक़ात होगी। वह 23 अप्रैल को होने वाली केजरीवाल की रैली (Rally) में में शामिल नहीं होंगे। मनकोटिया ने इसके साथ ही दिल्ली (Delhi) के सीएम से सवाल भी किया कि पन्नू जब हिमाचल को खालिस्तान प्रदेश बनाने की बात करता है तो केजरीवाल क्यों उन पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं देते। क्या उनके संबंध खालिस्तानियों के साथ हैं।