-
Advertisement
पार्टी का शान हूं, भूसा ढोने वाला बना दिया
पार्टी (Party) कोई भी हो, जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए लाखों खर्च कर जनसभाएं और रैलियां (Rally) करती है। जनसभा और रैली क्षेत्र के आसपास पार्टी के झंडे, पोस्टर और बड़े-बड़े होर्डिंग्स (Hoardings) लगे होते हैं। यहां शायद कुछ लोग रैलियों में झंडे इक्ट्ठे करने ही जाते हैं, ताकि बाद में अपने तरीके से इनका सदुपयोग कर सकें। जो किसी दल के झंडे का सम्मान नहीं करते, वो वोट (Vote) तो क्या ही देते होंगे। जब विचारधारा से जुड़े हैं तो झंडे का सम्मान भी जरूरी है। अभी ऊपर जो तस्वीर आप देख रहे है वो इन्हीं लफ्जों को चरितार्थ करने का सबूत है।