-
Advertisement
50 रुपए में अनलिमिटेड खाना परोस रहा ये बुजुर्ग कपल, देखें वीडियो
आए दिन इंटरनेट पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। इन वायरल वीडियो में कुछ वीडियो ऐसी होती हैं जो हमें बहुत कुछ सिखा देती हैं। हाल ही में इंटरनेट पर ऐसी ही एक वीडियो वायरल (Viral) हुई है, जिसमें एक बुजुर्ग दंपति सिर्फ 50 रुपए में घर जैसा खाना परोसते हुए नजर आ रहे हैं। बुजुर्ग दंपति की ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रही है।
यह भी पढ़ें:बाहर जा रही थी पत्नी, पति ने कैंची से काट दिया पायजामा, वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में आप एक बुजुर्ग दंपति द्वारा चलाए जा रहे भोजनालय को देख सकते हैं। वीडियो में बताया गया है कि कैसे बुजुर्ग दंपति 50 रुपए की अनलिमिटेड थाली परोसते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुजुर्ग कपल मुस्कुराहट के साथ अपना काम करे हैं, जो कि काफी आकर्षित कर रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई इस कपल के जज्बे को सलाम कर रहा है और उनकी जमकर तारीफ कर रहा है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @rakshithraiy and @_mr.swashbuckler_ नाम की एक
ब्लॉगर जोड़ी ने शेयर किया है। वीडियो पर अब तक 317,657 लाइक्स मिल चुके हैं और बहुत सारे लोग वीडियो पर कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो की कैप्शन में लिखा गया है इस छोटे से भोजनालय का नाम होटल गणेश प्रसाद है, जिसे स्थानीय लोग अज्जा-अज्जी माने के नाम से जानते हैं। यह होटल कर्नाटक के मणिपाल में राजगोपाल नगर रोड पर स्थित है। ब्लॉगर के अनुसार, भोजनालय साल 1951 से चल रहा है और ये कपल रोज दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक पचास रुपए की थाली में चावल, दाल, रसम, दही, सलाद और पायसम मिलेंगे, जिन्हें पारंपरिक रूप से केले के पत्ते पर परोसा जाता है।