-
Advertisement
पूर्व क्रिकेटरों की विराट कोहली को सलाह, लंबे करियर के लिए देनी होगी बड़ी कुर्बानी
मुंबई। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बुरी फार्म का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी विराट का बल्ला खामोश ही रहा है। वह अभी भी रन बनाने के लिए वह संघर्ष करते दिख रहे हैं। कोहली ने नौ मैचों में 16 की औसत और 119.62 के स्ट्राइक रेट (Strike Rate) से सिर्फ 128 रन बनाए हैं। पुणे में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ विराट कोहली के नौ रन और उससे पहले दो बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटने के बीच कई पूर्व क्रिकेटरों ने कोहली को ब्रेक लेने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें:शास्त्री बोले- खराब फॉर्म से उबरने के लिए कोहली को क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहिए
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कोहली को सलाह दी है कि अगर वह अपने क्रिकेट करियर का विस्तार करना चाहते हैं तो आईपीएल 2022 (IPL 2022) से बाहर हो जाएं और क्रिकेट से ब्रेक ले लें। शास्त्री ने कहा कि मुझे लगता है कि कोहली को ब्रेक ले लेना चाहिए, क्योंकि उन्होंने नॉन-स्टॉप क्रिकेट (Non-Stop Cricket) खेला है और सभी प्रारूपों में टीम की कप्तानी की है। उनके लिए ब्रेक लेना बुद्धिमानी होगी। कभी-कभी आपको संतुलन बनाना पड़ता है।
Good vibes in the camp ✌️@RCBTweets pic.twitter.com/rTTPHdoDzx
— Virat Kohli (@imVkohli) April 22, 2022
इस साल वह शुरू से ही टूर्नामेंट (आईपीएल 2022) में है। आप अपने अंतरराष्ट्रीय करियर (International Career) को लंबा करना चाहते हैं और 6-7 साल के लिए अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं, तो आईपीएल से बाहर हो जाएं, आपके लिए यही सलाह है। शास्त्री ने कहा कि यह सलाह सिर्फ कोहली के लिए ही नहीं, बल्कि अन्य भारतीय क्रिकेटरों (Indian Cricketers) के लिए भी है।
यह भी पढ़ें:एशियन यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने किया जीत से आगाज, थाईलैंड को हराया
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है, तो आप 14-15 साल तक खेल सकते हैं। विराट ही नहीं, मैं किसी अन्य खिलाड़ी के लिए भी यही कहूंगा कि अगर आप भारत के लिए खेलना और अच्छा करना चाहते हैंए तो आप क्रिकेट से ब्रेक ले लें। शास्त्री की कोचिंग (Coaching) में कोहली एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में फले-फूले और अब उन्हें लगता है कि 33 वर्षीय खिलाड़ी को अभी भी खेल के कुछ साल बाकी हैं और उन्हें अपनी फॉर्म वापस पाने के लिए ब्रेक लेना होगा।