-
Advertisement

हमेशा एक लाइन में चलती हैं चींटियां, रोचक है इसके पीछे का कारण
अक्सर आपने देखा होगा कि कहीं भी अगर मीठा गिर जाए तो चीटियां (Ants) सबसे पहले वहां पहुंच जाती हैं। आपने बहुत बार चीटियों की एकता और अनुशासन के उदाहरण सुने होंगे, लेकिन शायद ही आपने कभी ये नोटिस किया होगा कि चींटियां हमेशा एक लाइन में चलती हैं।
यह भी पढ़ें:शुभ संकेत है सपने में चींटियों का दिखना, बना देता है धनवान
जानकारी के अनुसार, दुनियाभर में चीटियों की 12,000 से ज्यादा प्रजातियां (Species) पाई जाती हैं। कहा जाता है कि चीटियों का साइज महज 2 से 7 मिलीमीटर होता है, लेकिन उनमें वजन उठाने की क्षमता उनके वजन से 20 गुना ज्यादा होती है। कहा जाता है कि चीटियां सोती भी नहीं है। सबसे खास बात ये है कि चींटियों में किसी भी तरह के गंध पहचाने की क्षमता होती है। उनके एंटीना पर बेहद संवेदनशील ऑल फैक्ट्री रिसेप्टर्स होते हैं, जिसकी मदद से उन्हें खाना ढूंढने में आसानी होती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, चींटियों में एक खास तरह का केमिकल पाया जाता है, जिसका नाम फिरोमोन्स (Pharmones) है। इस केमिकल की मदद से चींटियां आपस में कम्यूनिकेट करती हैं और अगर कभी कोई खतरा महसूस हो तो सबसे आगे वाली चींटी इसी केमिकल की मदद से दूसरी चींटियों को अलर्ट करती है।
रिसर्च के अनुसार, जब चीटियों को किसी तरह के खाने की चीज के बारे में पता चलता है तो वे वापस आने के लिए फर्मोन्स लिक्विड की मदद से वे निशान छोड़ती जाती हैं। इस तरह चींटियां अपने पीछे आने वाली चींटियों के लिए ऐसे ही निशान छोड़ती जाती है। इससे उन्हें एक साथ चलने में मदद मिलती है और वो एक ही लाइन में बनी रहती हैं।