-
Advertisement
पति को सुबह-सुबह पत्नी की हेल्प करना पड़ा महंगा, वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी
आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर दूल्हा-दुल्हन और पति-पत्नी को लेकर बहुत से वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहे हैं। अभी हाल ही में पति-पत्नी का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें पति सुबह-सुबह अपनी पत्नी की हेल्प (Help) करने के लिए किचन में पहुंच जाते हैं तो आगे देखते हैं कि पत्नी किचन (Kitchen) में खाना बना रही होती है। तभी पति पत्नी की मदद के लिए रोटी बनाने लगते हैं और पत्नी (Wife) से बेलन ले लेते हैं और लग जाते हैं रोटी बनाने में। वह आटे की लोई को चकले पर रखकर बेलने लगते हैं।
यह भी पढ़ें:बाहर जा रही थी पत्नी, पति ने कैंची से काट दिया पायजामा, वीडियो वायरल
View this post on Instagram
बेलन को जोर-जोर से घूमने के चक्कर में साथ रखी आटे की कोटरी उछल कर उनके मुंह पर गिर जाती है। और उनका पूरा चेहरा सफेद हो जाता है। इस घटना के लिए पति (Husbend) महाशय बेलने को बुरा भला कहने लगते हैं और बेलन को फेंक कर चले जाते हैं। उनकी इस हरकत को देखकर पत्नी उनको जवाब देते हुए कहती हैं कि नाच न जानें आंगन टेढ़ा वाली बात है। इस दौरान पति महोदय पत्नी की मदद तो नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी का काम जरूर बढ़ा दियाण। लोग इस वीडियो पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।