-
Advertisement
ये मां पैरों से करती है अपने बच्चे की देखभाल, भावुक कर देगी वायरल वीडियो
कल यानी 8 मई को मदर्स डे (Mother’s Day) था। इस अवसर पर बहुत सारे लोगों ने अपनी मां की तस्वीर शेयर की। वहीं, मदर्स डे में ट्विटर पर एक मां की ऐसी वीडियो वायरल हुई है, जिसे देखकर आप भावुक हो जाएंगे। वायरल वीडियो में एक दिव्यांग मां अपने बच्चे की देखभाल करती हुई नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें- कूड़ा उठा रहे सफाईकर्मी के साथ बच्चे ने किया प्रैंक, वीडियो हुई वायरल
बता दें कि वायरल वीडियो में बेल्जियम की कलाकार सारा तलबी (Sarah Talbi) को दिखाया गया है। साराह बिना हाथों के पैदा हुई थी। ये वीडियो सारा ने अपने यूट्यूब चैन पर शेयर की थी, जिसमें कि उन्होंने बताया था कि कैसे वो अपनी बच्ची का ख्याल रखती हैं। जिसके बाद ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई। जानकारी के अनुसार, साराह रोजाना घर का काम करती हैं और बच्ची के साथ इन्वॉल्व रहती हैं। वे अपनी बच्ची का ख्याल खुद रखती हैं।
सही कहते हैं, माँ से बड़ा कोई योद्धा नहीं!#MothersDay पर बच्चों प्रेम, प्रेरणा और संस्कारों से सींचकर उन्हें काबिल बनाने वाली सभी माताओं को ढेरों शुभकामनाएं.#मातृदिवस pic.twitter.com/6Ir3lrFTYe
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 8, 2022
ट्विटर पर इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल अकाउंट @ipskabra ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा यह सही कहा गया है, एक मां से बड़ा कोई योद्धा नहीं है। #MothersDay पर बच्चों प्रेम, प्रेरणा और संस्कारों से सींचकर उन्हें काबिल बनाने वाली सभी माताओं को ढेरों शुभकामनाएं। इस वीडियो को अब तक 136.1 हजार व्यूज और 10 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ऐसा लग रहा है मानो बच्चा खुद भी ट्राई कर रहा है पहनने को। हमारे यहां तो कपड़े पहनकर उतार दे। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा अद्भुत है। मां भगवान का दूसरा रूप है उन्होंने साबित कर दिया।