-
Advertisement
हिमाचलः खनन निरीक्षक अपहरण मामले में उत्तराखंड से दो गिरफ्तार, स्कार्पियो भी कब्जे में ली
पांवटा साहिब। खनन निरीक्षक को अगवा करने वाले दो आरोपियों को सिरमौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात के दौरान इस्तेमाल में लाई गई एक स्कार्पियो को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अवैध खनन के मामले में पुलिस ने इस कार्रवाई को 24 घंटे के भीतर अंजाम दिया है। इस घटना के आरोपी मोमीन और जावेद को पुलिस ने उत्तराखंड के ढालीपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। हालांकि, खनन व पुलिस कर्मियों से मारपीट करने वाले आरोपी अभी अंडरग्राउंड है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: खनन माफिया ने किया पुलिस पर हमला, माइनिंग इंस्पेक्टर को किया अगवा
बता दें कि बुधवार की रात पांवटा साहिब के रामपुर घाट में अवैध खनन को लेकर कार्रवाई करने गई पुलिस व खनन विभाग की टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया, जिसमें तीन लोगों को चोटें आईं। इस बीच खनन विभाग के निरीक्षक संजीव को माफियाओं ने एक स्कार्पियों में बिठाकर अगवा कर लिया, जो उत्तराखंड सीमा से किसी तरह आरोपियों से चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाते पांवटा पहुंचा। वीरवार को इस पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। वारदात के तुरंत बाद ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने दो निरीक्षक को अगवा करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। स्कार्पियो को भी कब्जे में लिया है। आरोपियों के गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।