-
Advertisement
हिमाचल में भीषण अग्निकांडः चंबा में तीन मकान राख, बुजुर्ग महिला जिंदा जली
हिमाचल प्रदेश में वन संपदा जल कर राख हो रही है वहीं रिहायशी मकान भी जल कर राख हो रहे हैं। चंबा जिले में आधी रात को तीन मकानों में आग लग गई। आग की इस घटना में एक बुजुर्ग महिला जिंदा जल गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। महिला की पहचान सीता देवी पत्नी महंत राम के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः युवती ने गला काटकर की आत्महत्या, बहन और जीजा के साथ आई थी सोलन
जानकारी के अनुसार आग लगने की यह घटना चंबा जिले की तहसील होली की क्वारसी पंचायत के हिलंग गांव में हुई है। यहां पर आधी रात करीब एक बजे आग लगने से तीन मकान जल गए। इस घटना में एक बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई। पहले एक मकान में आग लगी और फिर देकते ही देखते आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन भयंकर आग के सामने यह नाकाफी साबित हुआ। एडीएम संजय कुमार धीमान ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आंकलन तैयार करने और सहायता राशी देने के लिए टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। आग लगने से लाखों की संपति जलकर राख हो गई।