-
Advertisement
हिमाचल: माइनिंग इंस्पेक्टर को अगवा करने के मामले में तीन और धरे, अब तक पांच Arrest
नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला में अवैध खनन (Illegal Mining) करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई करने गए माइनिंग इंस्पेक्टर (Mining Inspector) का अगवा करने मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान 29 वर्षीय नासिर अली पुत्र निसारए 24 वर्षीय नदीम पुत्र नसीमए 30 वर्षीय मोहसीन पुत्र सैय्यद हसन के तौर पर की गई है। सोमवार शाम पुलिस इन आरोपियों को साथ लेकर उत्तराखंड से वापस पांवटा साहिब पहुंची।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः खनन निरीक्षक अपहरण मामले में उत्तराखंड से दो गिरफ्तार, स्कार्पियो भी कब्जे में ली
बता दें कि सिरमौर (Sirmaur) जिला में हाल ही में यमुना नदी में अवैध खनन करने गई पुलिस और खनन विभाग की टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया था। इस हमले में पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे। वहीं खनन माफिया (Mining Mafia) खनन विभाग के इंस्पेक्टर को अगवा कर अपने साथ ले गए थे। बताया जा रहा है कि माफिया ने करीब एक घंटे तक इंस्पेक्टर को अपनी गाड़ी अगवा करके रखा था। जिसके बाद पुलिस टीम ने कड़ी मशकत के बाद उन्हें माफिया के चुगल से छुड़ाया था। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को कुछ ही घंटों में दबोच लिया था।
इसी कड़ी में पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर सिरमौर लेकर पहुंची है। आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि वारदात में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो उत्तराखंड के एक खनन कारोबारी के नाम पर रजिस्टर्ड है। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने तीन और गिरफ्तारियों की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच जारी है। डीएसपी ने और गिरफ्तारियों की संभावना से इंकार नहीं किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…