-
Advertisement
हिमाचल बिजली बोर्ड के पेंशनरों को मिलेगा नया पे स्केल, इन्हें मिला पदोन्नति का तोहफा
शिमला। हिमाचल में बिजली बोर्ड के पेंशनरों (Himachal Pradesh Electricity Board Pensioners) के लिए प्रदेश सरकार ने नए पे स्केल ( New Pay Scale) का तोहफा दिया है। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के करीब 20 हजार पेंशनरों और फैमिली पेंशन लेने वालों को यह लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार ने इसको लेकर आज सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है। हालांकि बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को नया स्केल देने के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। अब पेंशनरों को भी नए पे स्केल का लाभ मिलेगा। वहीं पेंशनरों (Pensioners) को नया स्केल देने से बिजली बोर्ड प्रबंधन (Electricity Board Management) पर प्रति माह 15 से 20 करोड़ रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा। राज्य बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल ने बताया कि पेंशनरों को वित्तीय लाभ देने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने वापस ली एडवाइजरी, यहां जानें क्यों करना पड़ा ऐसा
शिक्षा विभाग में 14 अधीक्षकों मिली पदोन्नति
इसके साथ ही पदोन्नति की राह देख रहे हिमाचल शिक्षा विभाग (Education Department) के अधीक्षकों के लिए आज दिन राहत भरा रहा। उच्च शिक्षा विभाग ने 14 अधीक्षकों (Superintendent) ग्रेड टू को पदोन्नत (Promoted) कर अधीक्षक ग्रेड का दर्जा दे दिया है। इसको लेकर प्रधान सचिव शिक्षा मनीष गर्ग की ओर से इन अधीक्षकों की पदोन्नति के साथ स्थानांतरण (Transfer) की अधिसूचना जारी कर दी है। पदोन्नति किए गए अधिक्षकों को अगले 10 दिन के अंदर पद ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: HPBOSE ने आठ विषयों की टैट परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, यहां पढ़े डिटेल
पदोन्नत अधीक्षक कर्म चंद को उच्च शिक्षा निदेशालय शिमला में ट्रांसफर किया गया है। इसी तरह से हेमराज को उपनिदेशक कार्यालय कांगड़ा, ओंकार नाथ को उच्च शिक्षा निदेशालय शिमला, पवना कुमारी को उपनिदेशक कार्यालय ऊना, राकेश कुमार, मंजू पंडित, मोहिंद्र पाल, बिंता देवी, सुनीता, रविंद्र को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय शिमला, अमृत लाल को उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर, दिनेश कुमार को उपनिदेशक कार्यालय कुल्लू, राजेश कुमार को उपनिदेशक कार्यालय सिरमौर और ओम प्रकाश को उपनिदेशक कार्यालय किन्नौर के लिए स्थानांतरित किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group