-
Advertisement
पर्यटन नगरी मनाली पहुंचे अभिनेता सनी देओल, लाहुल घाटी और शिंकुला दर्रा घूमे
मनाली। हिमाचल की हसीन वादियां बॉलीबुड सितारों की पहली पसंद हैं। कभी छुट्टियां मनाने के बहाने तो कभी फिल्म की शूटिंग (Film Shooting) के लिए यह सितारे हिमाचल आते रहते हैं। इसी बीच अब बॉलीवुड अभिनेता एवं बीजेपी सांसद सनी देओल (Bollywood Actor Sunny Deol) पर्यटन नगरी मनाली आए हुए हैं। यहां उन्होंने काफी जगह का भ्रमण किया है। बताया जा रहा है कि वह शिंकुला दर्रा की तरफ भी गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सनी देओल यहां फिल्म की शूटिंग के लिए लाहुल घाटी (Lahaul Vally) में लोकेशन देखने आए हुए हैं। इसके चलते वह विभिन्न जगहों का भ्रमण कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले भी अभिनेता सनी देओल हिमाचल के मनाली में घूमने आते रहते हैं।
यह भी पढ़ें:सिरमौर की श्यामा देवी से पीएम मोदी ने पूछा, योजनाओं का लाभ मिलने पर क्या हुए बदवाव
मनाली के नशाला इलाके में उन्होंने एक कॉटेज भी ले रखा है। वह कई बार अपने परिवार के साथ यहां आ चुके हैं। बता दें कि कुछ महीने पहले अपने पिता धर्मेंद्र के साथ वह मनाली आए थे। बर्फ के बीच उनका वीडियो भी सोशल मीडिया काफी वायरल हुआ था। इसके बाद अब अभिनेता सनी देओल एक बार फिर मनाली (Manali) और लाहुल घाटी के दौरे पर आए हैं। उनके साथ फिल्म के निर्माता भी हैं। यह लोग यहां अपनी फिल्म की लोकेशन देख रहे हैं। बताया जा रहा है कि सनी देओल और अन्य लोग लाहुल के तांदी में भी कुछ देर रूके थे। यहां उन्होंने एक रेस्तरां में भोजन किया। इस दौरान कई प्रशंसकों ने सनी देओल के साथ फोटो भी खिंचवाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…