-
Advertisement

पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे अक्षय कुमार, इस फिल्म की करेंगे शूटिंग
Last Updated on February 2, 2022 by admin
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पहाड़ों की रानी मसूरी में साउथ फिल्म रत्सासन की रीमेक की शूटिंग के लिए पहुंच गए हैं। इस दौरान सेंट जार्ज कालेज, बालोर्गंज और ओक ग्रोव स्कूल में बच्चों के साथ अक्षय कुमार की बातचीत के दृश्य फिल्माए गए।
यह भी पढ़ें:अर्जुन कपूर बोले-मैं आज फिल्मों के दोनों स्पेक्ट्रम में काम कर सकता हूं
बता दें कि फिल्म की अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह बुधवार को मसूरी पहुंचेगी। 12 फरवरी तक मसूरी के आसपास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग चलेगी। निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन में साउथ फिल्म रत्सासन की रीमेक फिल्म मनोवैज्ञानिक अपराध पर आधारित है। जिसकी शूटिंग इन दिनों मसूरी में चल रही है। अभिनेता अक्षय कुमार चार्टर्ड प्लेन से जौलीग्रांट पहुंचे। यहां से पुलिस की सुरक्षा के बीच वह सीधे मसूरी में शूटिंग स्थल पहुंचे। सेंट जॉर्ज कॉलेज और ओक ग्रोव स्कूल में तकरीबन 12 घंटे की शूटिंग चली। लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फिल्म यूनिट के सुरक्षा कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, शूटिंग स्थल से मीडिया कर्मियों को भी दूर रखा गया।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page