-
Advertisement
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन तक करवा सकते हैं e-KYC
देश में किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए अनिवार्य e-kyc की डेडलाइन बढ़ा दी है। इस बात की जानकारी पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर दी गई है। अब किसानों को अगली किस्त के लिए पहले e-kyc करवाना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें:आज आएंगे किसानों के खाते में पैसे, ऐसे करें लिस्ट में अपना नाम चेक
गौरतलब है कि केंद्र सरकारी ने पीएम किसान योजना 2021 में बड़ा बदलाव किया था, जिसके तहत किसानों को योजना के लिए e-kyc पूरा करना अनिवार्य हो गया है। वहीं, बीती 31 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को 11 वीं किस्त जारी कर दी है। बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से e-kyc की समय सीमा 31 जुलाई, 2022 तक बढ़ा दी गई है। जबकि, पहले इसकी डेडलाइन 31 मई, 2022 थी।
यह भी पढ़ें:अब किसानों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, इस दिन तक गेहूं खरीदेगी केंद्र सरकार
ध्यान रहे कि बिना e-kyc के किसी भी किसान को पैसा नहीं मिलेगा। पीएम किसान पोर्टल के अनुसार, आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसानों को किसान कार्नर में e-kyc विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी सेंटर पर जाना होगा या फिर ये काम आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से भी कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…