-
Advertisement
हिमाचल में बड़ा हादसा: टिप्पर समेत धराशायी हो गया पुल, चालक गंभीर घायल
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में एक पुल गिर गया। हादसा उस समय हुआ जब पुल पर से एक टिप्पर गुजर रहा था। हादसा सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के गृह क्षेत्र सराज विधानसभा क्षेत्र की बाली चौकी तहसील के अंतर्गत आने वाली खणी पंचायत के आलिगाड नामक स्थान पर हुआ है। यहां एक पुराना पुल ध्वस्त (Bridge Collapsed) हो गया है। पुल के गिरने से उसपर जा रहा टिप्पर भी चालक (Tipper Driver) सहित नाले में गिर गया है। हादसे में टिप्पर चालक घायल हुआ है। इस पुल के टुटने से सराज के बाली चौकी थाटा शैटाधार सड़क मार्ग बंद हो गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः ठियोग में खाई में गिरा अनियंत्रित टैंपो , चालक के निकले प्राण
मिली जानकारी के अनुसार जिला के सराज में बाली चौकी-थाटा-शैटाधार सड़क मार्ग को जोड़ने वाला आलीगाड़ में बना पुल शनिवार को एकाएक ध्वस्त हो गया और उसके ऊपर से गुजरने वाला टिप्पर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसका चालक घायल बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह पुल काफी पुराना और जर्जर हो चुका था। हालांकि बीच-बीच में लोक निर्माण विभाग (PWD) इसकी मुरम्मत भी करता रहा है, लेकिन आज अचानक ही यह पुल पुरी तरह से क्षतिग्रस्त (Damage) हो गया, जिसके कारण पुरे क्षेत्र की दर्जनों पंचायत के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने सरकार से अब इस स्थान पर एक बड़ा पुल बनाने की मांग रखी है, ताकि सराज (Saraj) के दुर्गम क्षेत्र में लोगों को अच्छी सड़क सुविधा मिले सके।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…