-
Advertisement
हिमफेड पेट्रोल पंप के घोटाले में मैनेजर व लिपिक की जमानत याचिका रद्द, पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिमला। ठियोग के जगेड़ी स्थित (Himfed Petrol Pump) हिमफेड पेट्रोल पंप पर कथित 1.30 करोड़ रुपए के घोटाले में नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रदेश हाई कोर्ट ने आज उन दोनों की जमानत याचिका को (Bail Petition) रद्द कर दिया था इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। पंप पर मार्केटिंग मैनेजर के पद पर तैनात मूलराज और क्लर्क सुनील कुमार ने हाईकोर्ट के समक्ष जमानत याचिका दायर की थी। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर ने दोनों प्रार्थियों की जमानत याचिकाएं रद्द कर दी। अभियोजन पक्ष के अनुसार ऊपरी शिमला के ठियोग में पहले एकमात्र पंप हुआ करता था, जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की बेटी मर्डर के आरोप में गिरफ्तार
करीब तीन साल पहले हिमफेड ने जगेड़ी के पास पंप का निर्माण किया और लोगों को इसकी सुविधा मिलने लगी। शहर से बाहर होने के कारण पंप पर तेल भरवाने वालों की भीड़ लगी रहती थी। हालांकि, यह पंप पिछले कुछ सप्ताह एक से दो बार बंद भी रहा। जब यहां तैनात कर्मियों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि तेल की आपूर्ति नहीं आ रही है। विभागीय जांच के दौरान यह पाया गया कि इस पेट्रोल पंप से संबंधित वित्तीय अनियमितता सामने आई हैं, जिस पर यह प्राथमिकी दर्ज हुई। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात याचिकाएं दर्ज करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह सामने आया है कि प्रार्थीगण वित्तीय अनियमितताओं में संलिप्त है और जांच अभी प्रारम्भिक स्तर पर है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…