-
Advertisement
हाईकमान ही तय करेगा हिमाचल में सीएम पद का चेहराः प्रतिभा बोली
ऊना। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के बाद पहली बार ऊना पहुंची प्रतिभा सिंह( Pratibha Singh) का कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। सर्किट हाउस में प्रतिभा सिंह की अगवानी के लिए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, ( Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) विधायक सतपाल सिंह रायजादा, पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार, पूर्व विधायक राकेश कालिया और जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रतिभा सिंह ने बीजेपी ( BJP ) के आरोपों का भी कराया जवाब दिया और कांग्रेस में सीएम के चेहरे का चुनाव पूर्व ऐलान करने के सवाल पर हाईकमान पर बात छोड़ी। प्रतिभा ने बीजेपी द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध के लिए युवाओं को हवा देने के कांग्रेस पर जड़े जा रहे आरोप का जवाब देते हुए कहा कि आज का युवा पढ़ा-लिखा है और अपना अच्छा और बुरा भली प्रकार से समझ सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस योजना को षड्यंत्र के तहत लागू किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को सेना भर्ती से वंचित किया जा रहा है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस प्रदेश और देश के पढ़े लिखे युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना का हर मंच और हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र प्रधान बोले- राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश के पुनर्निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी
इस मौके पर प्रतिभा सिंह ने बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर किए जा रहे हैं कटाक्ष का भी जोरदार जवाब दिया। सीएम द्वारा कांग्रेस के सभी जिलों में सीएम पद के उम्मीदवार होने के कटाक्ष का जवाब देते हुए प्रतिभा सिंह ने बीजेपी नेताओं को अपना कुनबा संभालने की नसीहत तक दे डाली। वहीं बीजेपी द्वारा बूथ स्तर पर अभियान शुरू किए जाने पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पहले से ही बूथ स्तर पर मजबूत है और कांग्रेस चुनाव में उतरने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है।
वहीं सीएम के चेहरे का चुनाव पूर्व ऐलान करने के सवाल पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि यह हाईकमान द्वारा तय किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद विधायक दल और हाईकमान द्वारा अपने प्रमुख चेहरे का चुनाव कर सरकार बनाई जाएगी।