-
Advertisement
कांगड़ा में फिर हुई श्रद्धालुओं के साथ मारपीट, एक गंभीर टांडा में भर्ती
कांगड़ा। मां बज्रेश्वरी देवी की नगरी कांगड़ा में एक बार फिर श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस बार श्रद्धालुओं को शक्तिपीठ माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर से मात्र बीस मीटर की दूरी पर श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट की है। इस मारपीट में दो श्रद्धालुओं के घायल होने की जानकारी मिली है जिनमें से एक श्रद्धालु की गंभीर हालत को देखते हुये उपमंडलीय चिकित्सालय से डॉ. राजेन्द्र प्रसाद आर्युविज्ञान महाविद्यालय टांडा रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर के मुख्य गेट से कुछ ही दूरी पर शौचालय गई महिलाओं के साथ स्थानीय लोगों का विवाद हो गया, जिसके बाद विवाद मारपीट में तबदील हो गया। महिलाओं को बचाने के लिए आये उनके परिजनों के साथ मारपीट की गई जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया।
यह भी पढ़ें:शिमला में टूरिस्ट गाइडों व होटल मैनेजर के बीच मारपीट, तीन लोग घायल
पंजाब के फरीदकोट जिले के कोटपूरा तहसील से आये दो श्रद्धालु घायल हुए है, जिनकी पहचान कृष्णा (30 वर्षीय) व शिवा (26 वर्षीय) के रूप में हुई है। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में लगाये गये सुरक्षा कर्मी भी मारपीट का शिकार हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा करने में नाकाम रहे है। पंजाब के कोटपूरा से आये श्रद्धालु विजय कुमार ने बताया कि माता श्री बज्रेश्वरी देवी के दर्शनों के बाद उनके परिवार की महिला शौचालय से गई और इस दौरान उनकी महिलाओं के साथ दुर्यव्यवहार किया गया। इस दौरान कृष्णा के सिर व शिवा के पीठ में गंभीर चोटें आई है। वहीं इस घटना की जानकारी कांगड़ा पुलिस को दी गई तो कांगड़ा पुलिस ने घायल श्रद्धालुओं के इलाज के लिए कांगड़ा उपमंडलीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां एक श्रद्धालु शिवा की गंभीर हालत को देखते हुये उसे टांडा मेडिकाल कालेज रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी कांगड़ा भारत भूषण का कहना है कि कांगड़ा पुलिस ने श्रद्धालुओं की शिकायत पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।काबिले गौर है कि दो दिन पहले भी टैक्सी स्टेंड कांगड़ा में श्रद्धालुओं की गाड़ी लगने पर स्थानीय लोगों से विवाद हो गया था जिससे विवाद बढ़ कर मारपीट में तबदील हो गया था। इस घटना में भी चार श्रद्धालुओं के घायल हुये थे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…