-
Advertisement

बेटे ने गलत पते पर ऑर्डर किया खाना, पापा को याद आई अपनी ऐसी गलती
आजकल ज्यादातर लोग खाना ऑर्डर करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि खाना ऑर्डर करते समय हम सही पता मार्क करना भूल जाते हैं। हाल ही में एक शख्स के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ, जब उसने अपने पिता के लिए खाना ऑनलाइन ऑर्डर किया। हालांकि, जब इस बात की जानकारी उसके पिता को लगी कि उसने खाना गलत पते पर आर्डर कर दिया है तो उन्होंने उसे ऐसा जवाब दिया, जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं होगा। शख्स ने अपने पिता के व्हाट्सएप मैसेज (Whatsapp Message) का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें:प्रेमी ने प्रेमिका को लिखा ब्रेकअप लेटर, बोला- प्लीज माफ कर दो बड़ा भाई समझकर
वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि एक व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट (Screenshot) शेयर किया गया है। फोटो की कैप्शन में ट्विटर यूजर @JituGalani5 ने लिखा है भुना हुआ चिकन खाना चाहता था, लेकिन खुद ही रोस्ट हो गया।
Wanted to eat roasted chicken but got roasted instead 😃 pic.twitter.com/mV4DBjGXNH
— Jitu (@JituGalani5) July 2, 2022
फोटो में आप देख सकते हैं कि जीतू ने व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा, जिसमें ये कहा गया था कि स्विगी से रिफंड मिल गया, गलत जगह ऑर्डर हो गया था वो। इसपर जीतू के पिता ने जवाब दिया तू भी गलती से ऑर्डर हुआ था, लेकिन मुझे तो रिफंड नहीं मिला। इस मैसेज के बाद मां ने भी हंसने वाली दो इमोजी भेजी हैं। अब इस चैट का स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।