-
Advertisement
एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए Alert ! Google Play Store की ये ऐप्स चुरा रही आपका जरुरी Data
इन दिनों में काफी सारे फर्जी ऐप्स play store पर इकट्ठा हो चुके हैं. ऐसे में लोग भी इनपर भरोसा कर इन्हें तुंरत डाउनलोड कर लेते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो अलर्ट हो जाइए, वरना फ्रॉड आपके फोन में मौजूद जरूरी जानकारी को चुरा लेगा. बता दें की गूगल के साइबर सुरक्षा शोधकर्ताओं ने गूगल प्ले स्टोर पर कुछ खतरनाक डेटा-चोरी करने वाले मैलवेयर ऐप्स का खुलासा किया है। ये ऐप्स यूजर्स के मैसेज को चोरी छुपे पढ़ रहे हैं और दूसरे ऐप्स का डेटा भी चुरा सकते हैं। लगभग आठ ऐप्स ऑटोलाइकॉस नामक मैलवेयर से संक्रमित पाए गए। जिन यूजर्स ने इनमें से कोई भी ऐप इंस्टॉल किया है, उन्हें फोन से तुरंत अनइंस्टॉल करने को कहा गया है। ये ऐप्स कथित तौर पर अब गूगल प्ले स्टोर पर दिखाई नहीं दे रहे हैं। हालांकि, ब्लीपिंग कंप्यूटर्स ने खुलासा किया कि दोनों ऐप अभी भी गूगल प्ले स्टोर पर हैं। अब यह बताया गया है कि ये ऐप तीन मिलियन से अधिक डाउनलोड हासिल करने में कामयाब रहे हैं।