-
Advertisement
भारी बारिश से दरकाली पंचायत में भू-स्खलन , एचआरटीसी की बस फंसी
शिमला। रामपुर क्षेत्र के तहत आने वाली पंचायत दरकारली (Darkali) में भारी बारिश हुई। इस बारिश से पंचायत के तहत आने वाले गांव रडोली (Radoli) गांव से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर लैंडस्लाइडिंग (Landsliding) हो गई। इस कारण यातायात ठप हो गया। इस भू-स्खलन के चलते दरकाली में एचआरटीसी की एक बस फंस गई है। लोग छोटी गाड़ियों में अधिक किराया अदा कर रामपुर पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में चार दिन भारी बारिश का अलर्ट, 28 और 29 को बढ़ सकती हैं मुशिकलें
इस कारण बहुत ही परेशानी का आलम बना हुआ है। इस संबंध में पंचायत प्रधान गुलजारी लाल साहनी, (Guljari Lal Sahni) निजू राम पकला, मीना मरालु, राजेश, देवेंद्र नेगी, दिलसुख, केयर सिंह आदि ने बताया कि बारिश से भू-स्खलन हो गया है। इस कारण एचआरटीसी की एक बस फंस गई है। लोगों को अधिक किराया देकर रामपुर (Rampur) पहुंचना पड़ रहा है। उन्होंने इस प्वाइंट को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो सेब मार्केट में नहीं पहुंच पाएगा। इससे बागवानों को भारी नुकसान होगा। वहीं बारिश के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:बारिश का कहरः गौशाला ढही, अंदर बंधी 15 बकरियां और 3 गाय की दबकर मौत
वहीं विभागीय जानकारी के अनुसार रामपुर से ठारला (Tharla), रामपुर से मराला और रामपुर से तुनन सड़क पूरी तरह से बाधित है। वहीं किन्फी, लबाना सदाना, फांचा, जगोरी सुंगरी सड़क भी प्रभावित ही चल रही है। सुंगरी के पास लैंडस्लाइडिंग होने से रोहड़ू सड़क पूरी तरह से बाधित है। यात्रियों को दूसरी बस में भेजा गया है। वहीं इस संबंध में अड्डा इंचार्ज रामपुर-बुशहर स्वरूप चंद के अनुसार ठारला और थड़ा के लिए बस सेवा पूरी तरह से बंद है। भारी बारिश के चलते रामपुर के अधिकतर रूट प्रभावित हो चुके हैं। इससे सेब सीजन के प्रभावित होने के आसार बने हुए हैं। कई संपर्क सड़कें प्रभावित हुई हैं। अभी एक बस दरकाली पंचायत में फंसी हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…