-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/08/Una-Theft-Case1-2.jpg)
हिमाचल: एक घर में चार दिन में दूसरी चोरी, लाखों का सामान ले उड़े चोर
ऊना। जिला मुख्यालय के एक घर में चार दिन के भीतर दो बार चोरी (Theft) होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के दौरान शातिर चोर घर से करीब एक लाख रुपए से अधिक कीमत का सामान ले उड़े हैं। मामले की जानकारी मिलते ही सिटी चौकी से पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया, वही पुलिस विभाग से एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान भी खुद मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना का जायजा लेने के साथ साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। यह चोरी ऊना (Una) जिला मुख्यालय के वार्ड 1 स्थित एक घर में हुई है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में एचआरटीसी की बस चोरी, 90 किलोमीटर दूर मिली; यहां जाने पूरा मामला
इस घर की मालकिन मेघा ओहरी अपने परिवार के साथ होशियारपुर में रहती हैं, शनिवार को उनका बेटा किसी काम के चलते घर पहुंचा और घर आकर उसने अंदर सारा सामान बिखरा हुआ पाया, वहीं घर की पिछली तरफ लगी ग्रिल टूटी हुई पाई। घर के सदस्य ने जांच करने पर काफी कीमती सामान चोरी होना पाया। जिस के संबंध में फौरन पुलिस को सूचना दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही सिटी पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान भी घटना का जायजा लेने के लिए पहुंचे। एएसपी ऊना (ASP Una) ने कहा कि पुलिस मामले के संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं उन्होंने जिला वासियों से भी आह्वान किया कि पुलिस के साथ सहयोग करें ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकंजा कसा जा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group