-
Advertisement
हिमाचल: गौरीकुंड में पंजाब के श्रद्धालु की मौत, बेटे के साथ आया था मणिमहेश
हिमाचल प्रदेश की पवित्र मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra) के दौरान पंजाब के एक निवासी श्रद्धालु की गौरीकुंड में मौत हो गई है। गुरदासपुर के श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अश्वनी कुमार (54) पुत्र बलदेव राज के रूप में हुई है, जो कि अपने बेटे शुभम के साथ मणिमहेश यात्रा पर गए थे।
ये भी पढ़ें-हिमाचल: सोलंगनाला में बहे दोनों शव बरामद, सोमवार को हुआ था हादसा
जानकारी के अनुसार, सोमवार को अश्वनी कुमार का शव भरमौर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि अश्वनी कुमार गुरदासपुर में सब्जी का कारोबार करते थे। मामले की पुष्टि मंडल अधिकारी असीम सूद ने की है।