-
Advertisement
पानीपुरी वाले ने अनोखे तरीके से मनाया बेटी का पहला जन्मदिन, फ्री में बांटी ऐसी चीज
आजकल समाज में काफी बदलाव हो चुका है। पहले जहां बेटियों के जन्म पर लोग काफी निराश होते थे, वहीं अब काफी हद तक लोगों की सोच बदल गई है। अब बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो कि बेटी के जन्म पर खुशियां मनाते हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक पानीपुरी वाले ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसके बारे में जानकर आप भावुक हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें-किसान ने ऐसे टूटने से बचाया अपना घर, लगाई गजब की टेक्नोलॉजी
बता दें कि ये मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है। पानीपुरी (Pani Puri) बेचने वाला ये शख्स पहले भी चर्चा में रह चुका है। इस पानीपुरी वाले ने पिछले साल अपनी बेटी के जन्म पर लोगों को फ्री में 50 हजार से ज्यादा पानीपुरी बांटी थी। वहीं, अब बेटी के पहले जन्मदिन पर इस शख्स ने एक लाख पानीपुरी फ्री में बांटने की ठानी। अब सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है।
पानीपुरी बेचने वाले शख्स का नाम अंचल गुप्ता है। अंचल गुप्ता कोलार रोड पर रहते हैं। उन्होंने अपनी बेटी का नाम अनोखी रखा है। उनका दो साल का एक बेटा भी है। बेटी के जन्म के पहले ही उन्होंने सोच लिया था कि वे बेटी का जश्न बड़े अनोखे तरीके से मनाएंगे। अंचल कोलार रोड में पिछले 14 साल से पानीपुरी बेचने का कारोबार करते हैं। सामान्य दिनों में वे करीब पांच हजार पानीपुरी की बिक्री करते हैं। अंचल के इस अनोखे तरीके की हर कोई खूब तारीफ कर रहा है।