-
Advertisement
कांगड़ा के देहरा में तेज रफ्तार ट्रक और बाइक में टक्कर, युवक की गई जान
देहरा। कांगड़ा जिला के रानीताल देहरा रोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में एक युवक की मौत हो गई। हादसा बनखंडी दोसड़का के पास हुआ है, यहां एक ट्रक और बाइक (Bike) में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभरीर घायल हो गया, जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक जल शक्ति विभाग में तैनात था और मौजूदा समय में त्रिपल में ड्यूटी देता था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक (Truck Driver) के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:मणिकर्ण घाटी के चोज नाले में बहे थे चार लोग, 50 दिन बाद मलबे में दबा मिला दूसरा शव
बताया जा रहा है कि बनखंडी दोसड़का के पास कांगड़ा की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने जब अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की तो सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में बाइक चालक अजय (26) पुत्र बाबू राम निवासी डोहग देहरी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल (Injured) को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस चौकी रानीताल के प्रभारी जगदीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक अजय की बहन की शादी अगले माह 27 सितंबर को है। अजय की अभी शादी नहीं हुई थी। अजय बहन की शादी के किसी काम के चलते ही देहरा की तरफ गया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group