-
Advertisement
चोरों के होसले बुलंद, सिरमौर में चलती थ्री फेस बिजली की लाइन से चुरा ली तार
सिरमौर। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे चलती हुई बिजली लाइन की तारें भी चुराकर ले जा रहे हैं। ऐसी घटनाएं ज्यादातर सिरमौर (Sirmaur) जिला में सामने आ रही हैं। इसी कड़ी के तहत पशोग (Pashog) से बुधवार को टिकरी (Tikkari) की थ्री फेस लाइन से डेढ़ किलोमीटर तक बिजली लाइन की तारें ही चुरा लीं। इसी तरह वीरवार रात को भी कंगर घाट (Kangar Ghat) से नेई तक एक किलोमीटर सिंगल लाइन की तारें चुरा लीं। इस चोरी के संबंध में विद्युत बोर्ड (Electric Board) ने पुलिस थाना पच्छाद में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस (Police) को बताया गया कि ढाई किलोमीटर तक लगभग 35 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। इससे पहले भी साधना घाट के पास एक किलोमीटर (One Kilometer) की सिंगल फेस लाइन पर भी हाथ साफ कर दिया था। इससे बीस हजार रुपए का नुकसान हुआ था। वहीं नाहन (Nahan) उपमंडल की बनेठी पंचायत में नौ सितंबर की रात को चोर भेड़ाघाट उठाऊ पेयजल योजना की तीन किलोमीटर से अधिक थ्री फेस की तारों को चुराकर ले गए थे। इसमें तीन लाख का नुकसान हुआ था।
यह भी पढ़ें:चोरों ने दो घरों से चुराए 18 तोले सोने के गहने और 20 हजार की नकदी
अब तक बिजली विभाग को 3.55 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है। वहीं इस संबंध में विद्युत बोर्ड सराहां के एसडीओ वीरेंद्र कुमार (Virendra Kumar) ने बताया कि बाग पशोग से टिकरी पजेली (Pajeli) व कंगार में ढाई किलोमीटर बिजली की लाइन चोरी हुई है। इससे करीब 35 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। विद्युत बोर्ड उपमंडल बागथन के एसडीओ कनुप्रिय सिंह ने बताया कि भेड़ाघाट उठाऊ पेयजल योजना की 3 किलोमीटर थ्री फेस बिजली लाइन चोरी होने से बोर्ड को तीन लाख का नुकसान आंका गया है। जिसकी नाहन पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है। वहीं इस संबंध में राजगढ़ के डीएसपी अरुण कुमार (DSP Arun Kumar) ने बताया कि सराहां उपमंडल के तहत चलती बिजली लाइन चोरी होने की शिकायत विद्युत बोर्ड ने दर्ज करवाई है, जिस पर छानबीन की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group