-
Advertisement

पत्नी को मायके लेने गया पति, ससुर के मना करने पर कर दी ऐसी हरकत
आए दिन पति-पत्नी से संबंधित कई खबरें सामने आती रहती हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई के गनियारी से एक पति-पत्नी के बीच मनमुटाव का मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी पत्नी को लेने उसके घर पहुंचा था, लेकिन लड़की के पिता ने उसे भेजने से मना कर दिया। जिसके बाद युवक हाईटेंशन टावर (High Tension Tower) पर चढ़ गया, जिसे फिर पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके नीचे उतारा।
यह भी पढ़ें:महिला ने जीवनसाथी खोजने के लिए अखबार में दिया विज्ञापन, लिखवाया कुछ ऐसा
जानकारी के अनुसार, मामला भिलाई थाना अंतगर्त ग्राम गनियारी थाने का है। यहां होरीलाल पारधी नाम का युवक 75 फीट ऊंचे टॉवर पर लगभग 70 फीट की ऊंचाई पर चढ़ गया। होरीलाल देवगांव खरोरा रायपुर का रहने वाला है और उसकी शादी गनियारी में हुई है। बताया जा रहा है कि होरीलाल की पत्नी मायके आई हुई थी। इसी दौरान होरीलाल उसे लेने जब पहुंचा तो होरीलाल के ससुर ने अपनी बेटी को भेजने से इंकार कर दिया। इसके बाद होरीलाल गनियारी से गुजरने वाले हाईटेंशन तार के टॉवर पर चढ़ गया । वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंकर कड़ी मशक्कत के बाद होरीलाल को नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई और ससुराल पक्ष को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। फिलहाल, इस बात का पता नहीं चल पाया है कि होरीलाल के ससुर ने अपनी बेटी को उसके साथ क्यों नहीं भेजा।
Tags