-
Advertisement
इंदौरा में चली गोलियां, पुलिस ने किया पीछा तो गाड़ी छोड़ हुए फरार
फतेहपुर। जिला कांगड़ा के पुलिस थाना इंदौरा के तहत गांव पनियाला में गोलियां चलने की सूचना है। मामला देर रात का है पनियाला के एक समुदाय के लोगों के बीच गोलिया चली। इस घटना की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने गोली चलाने वालों का पीछा करना शुरू किया तो वे फरार होने लगे। थाना डमटाल के मोहटली रैंप पर फाटक बंद होने के दौरान वे अपनी गाड़ी वहीं छोड़ कर भाग खड़े हुए।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: ब्यास में गिरी पंजाब के पर्यटकों की कार, दो की गई जान-एक घायल
बताया जा रहा है कि गांव पनियाला में रहने वाले गुज्जर समुदाय की नाबालिग लड़की को जम्मू का युवक बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। जिस पर लड़की पक्ष वालों ने थाना इंदौरा में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पुलिस लड़की को तलाश कर उसे सकुशल घर वापस पहुंचाया। लेकिन पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही थी। इसके बाद रात को आरोपी पक्ष के कुछ लोग पनियाला में लड़की के घर आ धमके और तीखी नोकझोंक के बाद उन्होंने लड़की पक्ष पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसी बीच लड़की पक्षकी ओर से इंदौरा पुलिस को सूचना दी। थाना इंदौरा के प्रभारी कुलदीप शर्मा ने अपनी टीम के साथ जब आरोपियों की गाड़ी का पीछा किया और डमटाल के मोहटली रैम्प पर फाटक बंद होने के कारण वे अपनी गाड़ी वहीं पर छोड़ दूसरी गाड़ी में बैठ फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी को आपने कब्जे में ले लिया है और इलाके में सर्च अभियान चलाया गया।