-
Advertisement
बीजेपी के पास नेताओं की कमी, कांग्रेसियों को देने पड़ रहे टिकट : कौल सिंह
मंडी। बीजेपी के पास नेताओं (BJP Leaders) की कमी है जिस कारण बीजेपी को कांग्रेस (Congress) में ट्रेनिंग लेकर राजनीति में आगे आए नेताओं को टिकट देनी पड़ रही है। जिससे यह साफ है कि भारतीय जनता पार्टी में ऐसे नेता नहीं है जो आने वाले हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों (Himachal Vidhan sabha Election) में जीत दर्ज कर सकें। यह तंज मंडी जिला से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व में मंत्री रहे कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur ) ने बीजेपी पर कसा है। उन्होंने शुक्रवार को एसडीएम पधर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व उन्होंने पधर बाजार से एसडीएम आफिस तक एक जन समर्थन रैली भी निकाली जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
यह भी पढ़ें:रमेश धवाला हर हाल में देहरा से लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस में जाने को कहा ना
द्रंग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन (Nomination) भरने के उपरांत उन्होंने मीडिया से अनौपचारिक वार्ता में कहा कि बीजेपी ने मंडी (Mandi) जिला के द्रंग से उस नेता को टिकट दिया है, जिसको उन्होंने ट्रेनिंग दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस नेता को टिकट दिया है उनकी पूर्व के चुनावों में जमानत भी नहीं बच पाई और इस बार द्रंग की जनता ने ताज और सरकार बदलने का पूरा मन बना लिया है। वहीं द्रंग में जवाहर और पूर्ण चंद के एक साथ होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कौल सिंह ने कहा कि चाहे बीजेपी वाले जितना भी जोर लगा लें इस बार द्रंग में कांग्रेस की जीत ही होगी।
वहीं, इस मौके पर कौल सिंह ठाकुर ने बताया कि जब वे पहली बार विधायक (MLA) बने तो पधर में मात्र कुछ दुकानें हुआ करती थी, लेकिन आज द्रंग के पधर में एक बड़ा बाजार है, सभी प्रकार के दफ्तर खुले हैं। उन्होंने कहा कि विकास कभी पूरा नहीं होता और जो कुछ कसर पहले छूटी है उसे आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनने पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनको 8 बार द्रंग की जनता ने अपना आशिर्वाद दिया है और जनता के सहयोग से इस बार में निश्चित तौर पर 9वीं बार जीत कर हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में अपने क्षेत्र की आवाज को बुलंद करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group