-
Advertisement
पूर्व सीएम धूमल खुद संभालेंगे सुजानपुर का मोर्चा-आ गया कार्यक्रम
हमीरपुर। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र (Sujanpur assembly constituency) से बीजेपी प्रत्याशी कैप्टन रणजीत सिंह (Captain Ranjit Singh) को जीतने के लिए पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prem Kumar Dhumal) खुद मोर्चा संभालेंगे। धूमल आने वाली 28 और 29 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र के 6 सेक्टर में बनाए गए बीजेपी कार्यालय का शुभारंभ करेंगे और इस दौरान जनता को संबोधित भी करेंगे। प्रेम कुमार धूमल के विधानसभा चुनाव से हटने के बाद उनका यह पहला दौरा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का होगा।
यह भी पढ़ें- बड़े चेहरे जो चुनावी बेला में खिसके-जाने कौन हैं,क्या हश्र हुआ इनका
बीजेपी मंडल मंत्री पवन शर्मा और मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने बताया कि पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल 28 अक्टूबर को टोनी देवी, कुठेड़ा ओर चबूतरा 29 को कक्कड़, सुजानपुर और चौरी में बनाए गए बीजेपी कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम प्रातः 11 बजे दोपहर 1र बजे और शाम 4 बजे निर्धारित किए गए हैं। बताते चलें कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी (BJP candidate) कैप्टन रंजीत सिंह को पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की सहमति से ही चुनाव मैदान में उतारा है। अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) बीजेपी उम्मीदवार के नॉमिनेशन के दिन सुजानपुर में पहुंचे थे और एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। केंद्रीय मंत्री के बाद अब पूर्व सीएम खुद बीजेपी उम्मीदवार की जीत को कामयाब बनाने के लिए चुनावी रण में उतर आए हैं।