-
Advertisement
हिमाचल: महिलाओं को अग्निवीर बनने का मौका, अंबाला में आयोजित होगी भर्ती रैली
शिमला/ अंबाला। भारतीय सेना (Indian Army) में महिला अग्निवीर भर्ती (Women Agniveers Recruitment) का आयोजन होने जा रहा है। इस भर्ती सेना भर्ती कार्यालय अंबाला में 7 से 9 नवंबर तक केवल महिलाओं के लिए आायोजित की जाएगी। इसमें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली एवं चंडीगढ़ की पात्र महिला अभ्यर्थी भाग ले सकती हैं। इस रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक कम स्टोर कीपरए अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर दसवीं पास ट्रेडमेन, अग्निवीर आठवीं पास ट्रेडमैन पदों पर भर्ती होगी। शैक्षणिक व शारीरिक योग्यता को पूरा करने वाले युवाओं को इस भर्ती के योग्य माना जाएगा।
यह भी पढ़ें:अग्रिवीर भर्ती परीक्षा पास करने वालों के दस्तावेजों का इस दिन होगा सत्यापन
भर्ती का आयोजन अंबाला कैंट (Ambala Cantt) के खड्गा स्टेडियम में किया जाएगा। इस भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थी की लंबाई 162 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है। जबकि शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण में 16 सौ मीटर दौड़, 10 फीट लंबी कूद और 3 फीट ऊंची कूद की बाधा पार करनी होगी। इसके बाद मेडिकल और लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में चयनित होने वाली महिला अभ्यर्थी चार साल के लिए भारतीय सेना में नियुक्त होंगी। उन्होंने उम्मीदवारों से अनुरोध किया कि वे अपना प्रवेश पत्र, आवेदन और दस्तावेज साथ लाएं। रैली स्थल पर एडमिट कार्ड (Admit Card) में उल्लेख किया गया है। एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट www.joinindianarmy.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
सेना ने की महिला अभ्यर्थियों के रूकने की व्यवस्था
महिला अभ्यर्थी एवं उनके साथ आए अभिभावकों की सुविधा के लिए सेना ने उनके रहने की व्यवस्था कर रखी है। सेना ने उनके रुकने का प्रबंध निकटतम धर्मशालाओं में किया गया हैए ताकि इस दौरान किसी को असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि महिला अभ्यर्थी के सुरक्षा के मद्देनजर नो प्रेगनेंसी प्रमाणपत्र (No Pregnancy Certificate) के बिना किसी भी महिला अभ्यर्थी को भाग नहीं लेने दिया जाएगा।