-
Advertisement
ठंड में इस मंदिर में हनुमान जी को पहनाए जाते हैं गर्म कपड़े
आस्था (Faith) बहुत गहरी होती है। आस्था वह होती है कि जिस प्रकार एक मनुष्य ऋतु परिवर्तन का प्रभाव स्वयं के शरीर पर महसूस करता है उसी प्रकार वह भगवान के शरीर पर भी महसूस करता है। यही भक्ति होती है और यही श्रद्धा भी होती है। आइए आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताते हैं जहां ठंड के मौसम में हनुमान (Hanuman) की मूर्ति को गर्म कपड़े पहनाए जाते हैं। बाकायदा प्रतिमाओं को ऊन के गर्म वस्त्र पहनाए जाते हैं। यह मंदिर राजस्थान की भीलवाड़ा में स्थापित है और लोगों की इस मंदिर में बहुत ही ज्यादा आस्था है।
यह भी पढ़ें:ऐसे करें मंगलवार को हनुमान जी की पूजा, सभी मनोकामना होगी पूरी
वहीं इस मंदिर के महंत बाबू गिरी (Mahant Babu Giri) ने बताया कि ऐसा इसलिए किया जाता है कि भक्त महसूस करते हैं कि भगवान हनुमान को सर्दी ना लगे। इसलिए भक्त अलग-अलग ऊनी वस्त्रों का चोला भगवान की प्रतिमा को चढ़ाते हैं। महंत बाबू गिरी ने बताया कि भगवान को सर्दी नहीं लगे, इसलिए बालाजी महाराज को ऊनी वस्त्रों का चोला चढ़ाया गया है।
इसके अलावा सर्दी (Winter) में बनने वाले व्यंजनों का भी भगवान के विशेष रूप से भोग लगाया जाता हैण् भगवान का गर्म कपड़ों का श्रृंगार देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। वहीं इस मंदिर में रोज हनुमान के जयकारे लगते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group