-
Advertisement
केंद्र से पैकेजिंग सामग्री के जीएसटी को 12 फीसदी करने पर हुई बात, सीएम जयराम
शिमला। नई दिल्ली में शुक्रवार को आम बजट को तैयार करने से पहले सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों (Finance Ministers of All States) के साथ बैठक हुई। इस बैठक में हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) बतौर वित्त मंत्री बैठक में शामिल हुए। यह बैठक केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में केंद्र सरकार के बजट सत्र के लिए सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों से सुझाव मांगे गए। वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक बजट (Annual Budget) में किन-किन विषयों को राज्य शामिल करवाना चाहते हैं, इसको लेकर बैठक में लंबी चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के स्कूलों में जल्द मिलेगी नई वर्दियां, चुनाव आयोग ने दी अनुमति
बैठक के बाद जानकारी देते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि आम बजट को तैयार करने से पहले सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों की निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस बैठक में हमने हिमाचल की तरफ से सेब आयात शुल्क बढ़ाने, औद्योगिक पैकेज और जीएसटी मुआवजे की अवधि बढ़ाने के मामले उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और कनेक्टिविटी के मुद्दे पर चर्चा की गई है। इसके अलावा पैकेजिंग सामग्री (Packaging Material) के जीएसटी (GST) में वृद्धि पर बातचीत हुई। केंद्र सरकार से पैकेजिंग सामग्री के जीएसटी को 18 फीसदी से 12 फीसदी करने का अनुरोध किया गया है। ताकि हिमाचल के सेब बागवानों को काफी मदद मिलेगी।