-
Advertisement
नगर परिषद हमीरपुर बढ़ाएगा अपनी इनकम, पंचायतों को देना होगा स्ट्रीट लाइटों का बिल
हमीरपुर। शहर के लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए नगर परिषद हमीरपुर (Nagar Parishad Hamirpur) ने अपने खर्चे कम करने व इन्कम सोर्स (Income Source) को बढ़ाने पर काम करना शुरू कर दिया है। नगर परिषद ने शहर वासियों की बेहतर सुविधाओं के लिए एक शेड्यूल तैयार कर प्रस्ताव पारित किया है। इस शेड्यूल के तहत नगर परिषद अतिरिक्त खर्चों पर अंकुश लगाकर नए इन्कम के सोर्स तैयार कर रही है। इसी कड़ी में हमीरपुर शहर के साथ लगती पंचायतों में स्थापित नगर परिषद हमीरपुर की स्ट्रीट व अन्य लाइटों (Street and Other Lights) को हटाने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें:एक्शन में सुक्खू सरकार: बिजली बोर्ड के 42 कार्यालयों में जड़ा ताला, किए डिनोटिफाई
नगर परिषद का कहना है कि या तो संबंधित पंचायतें इन लाइटों से संबंधित बिल पेड (Bill Paid) करे या फिर नगर परिषद को हाउस टैक्स (House Tax) अदा करे। ताकि लाइटों के बिलों का भुगतान हो सके। नगर परिषद को शहर के साथ लगती पंचायतों में स्थापित लाइटों का बिल भी अपने खाते से अदा करना पड़ रहा है। जिस कारण नगर परिषद हमीरपुर पर अतिरिक्त खर्चे का भार बढ़ रहा है। दीगर है कि हमीरपुर शहर के साथ लगती आधा दर्जन के करीब पंचायतों में नगर परिषद की स्ट्रीट व अन्य लाइटें स्थापित हैं। जिनके खर्चे का भुगतान भी नगर परिषद हमीरपुर को ही करना पड़ रहा है।
नगर परिषद कैंपस में मिलेगी पार्किंग की सुविधा
नगर परिषद ने अपने ऊपर पड़ रहे अतिरिक्त खर्चे के बोझ को कम करने के लिए एक प्रस्ताव पारित कर संबंधित पंचायतों को हाउस टैक्स देने की बात कही है। यदि संबंधित पंचायतें हाउस टैक्स नगर परिषद को नहीं देती हैं तो इन पंचायतों में स्थापित 4 दर्जन के करीब लाइटों को हटा कर नगर परिषद हमीरपुर शहर में स्थापित करेगी। इसके अलावा इनकम सोर्स को बढ़ाने के लिए नगर परिषद शहर के लोगों को अपने कैंपस में पार्किंग की भी सुविधा (Parking Facility) देगी। नगर परिषद ने गाड़ियों की पार्किंग के लिए डीसी ऑफिस के साथ लगती पार्किंग की दरों पर देने का भी काम शुरू कर दिया है। इसके लिए नगर परिषद हमीरपुर ने सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक का समय निर्धारित किया है। हमीरपुर नगर परिषद कैंपस में करीब 3 दर्जन वाहनों को एक साथ पार्क किया जा सकता है।
शहरवासियों को पार्किंग की सुविधा मुहैया करवाने का कार्य शुरू भी कर दिया गया है। गाडिय़ों की पार्किंग व्यवस्था को देखने के लिए (Nagar Parishad Campus) के गेट पर एक व्यक्ति की नियुक्ति भी कर दी है। जो गाड़ियों को एंट्र करवाने व बाहर निकलवाने का काम करेगा। इस पार्किंग व्यवस्था के बाद शहर वासियों को शहर के बीचोंबीच अपनी गाड़ियों को खड़ा करने के लिए जहां एक तरफ उचित स्थान मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ गाड़ियांे की पेड पार्किंग होने से नगर परिषद हमीरपुर को इनकम का साधन भी मिलेगा। नगर परिषद हमीरपुर शहर के सौंदर्यकरण के साथ-साथ शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ऐसे कई अन्य इनकम गेन के सोर्सों पर काम कर रहा है। जिन्हें शीघ्र ही धरातल पर उतारा जाएगा।
क्या कहते हैं नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी
वहीं इस बारे मे नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी अक्षित गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद कैंपस शहर के लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा दी जा रही है। गाडिय़ों की पार्किंग पेड होगी। जिसके लिए डीसी ऑफिस की पार्किंग के रेट के बराबर ही रेट निश्चित किया गया है। पार्किंग व्यवस्था को देखने के लिए नगर परिषद कार्यालय के गेट पर एक व्यक्ति को नियुक्त किया गया है। ताकि गाड़ियों को पार्क करने में लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group