-
Advertisement
शिमला में क्रिसमस पर उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, क्राइस्ट चर्च में की गई प्रार्थना सभा
शिमला। हिमाचल में क्रिसमस (Christmas) का पर्व धुमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी शिमला (Shimla) सहित कुल्लू-मनाली, धर्मशाला में भारी संख्या में पर्यटक यहां क्रिसमस मनाने पहुंचे हुए हैं। क्रिसमस और नया साल वीकेंड पर आने के चलते हिमाचल में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे हुए हैं। हिमाचल के सभी पर्यटक स्थलों पर स्थित होटल 90 से 95 फीसदी बुक हो चुके हैं। पर्यटकों ने क्रिसमस के साथ न्यू इयर के जश्न के लिए भी होटलों की बुकिंग कर रखी है। वहीं जिला पुलिस और प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की हुई है। पूरे शहर में पुलिस का पहरा बैठाया हुआ है। ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें:क्रिसमस और नववर्ष के जश्न के लिए हिमाचल तैयार, 90 फीसदी होटल पैक, पुलिस ने संभाला मोर्चा
राजधानी शिमला की बात करें तो क्रिसमस सेलिब्रेशन (Christmas Celebration) के लिए यहां काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे हुए हैं। शिमला में देर रात तक ही लगभग 95 फीसदी पार्किंग फुल हो गई थी। इस बार का क्रिसमस इसलिए भी खास है, क्योंकि शिमला क्राइस्ट चर्च (Christ Church) में लगभग 123 साल पुरानी चाइम्स (घंटी) प्रार्थना सभा में बजाई गई। शिमला के रिज पर स्थित क्राइस्ट चर्च सभी का मन मोह रहा है। यह चर्च रंग-बिरंगी लाइटों से सजा हुआ किसी नई नवेली दुल्हन से कम नहीं लग रहा है। ऐसे में हर साल ना सिर्फ देश बल्कि हर विदेश से भी सैलानी यहां क्रिसमस मनाने पहुंचते हैं।
#PressNote #Himachal #Welcomes #Tourists #Winters #Vacations #Christmas #NewYear #Traffic #HPPolice pic.twitter.com/ufZMCsQPj4
— Himachal Pradesh Police (@himachalpolice) December 25, 2022
आज क्रिसमस के अवसर पर रिज पर स्थित क्राइस्ट चर्च में प्रार्थना सभा (Prayer Meeting) का आयोजन किया गया। क्राइस्ट चर्च में सुबह 9:30 बजे अंग्रेजी में और फिर 11 बजे हिंदी में प्रार्थना सभा की गई। जिसमें इसाई धर्म के लोगों के साथ साथ अन्यों ने भी भाग लिया और यीशु मसीह की कुर्बानी को याद किया। चर्च के पादरी सोहन लाल ने क्रिसमस के मौके पर देश में अमन शांति और कोरोना (Corona) महामारी से छुटकारे की प्रार्थना की। लोगों ने कैंडल जलाकर क्रिसमस के गीत गाए गए। क्रिसमस संदेश दिया गया। बता दें कि कोरोना काल के बाद पहली बार क्राइस्ट चर्च में क्रिसमस-डे मनाया जा रहा है। इस दौरान 123 साल पुरानी चाइम्स (घंटी) प्रार्थना सभा में बजाई गई।
अटल टनल के से गुजरे 10 हजार वाहन
हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस मनाने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक वाहन पहुंचे हैं। लाहुल स्पीति को शेष दुनिया से 12 महीने जोड़े रखने वाली अटल टनल से भी 24 घंटे में 10 हजार वाहन गुजरे। लाहुल स्पीति पुलिस के अनुसार 24 दिसंबर कि सुबह 8:00 बजे से लेकर 25 दिसंबर सुबह 8:00 बजे तक अटल टनल के माध्यम से 10519 पर्यटक वाहन आर.पार हुए हैं।
शिमला के लगभग सभी होटल फुल
क्रिसमस के लिए शिमला के सभी होटल फुल हो गए हैं। इसके अलावा पार्किंग (Parking) में भी गाड़ियों को पार्क करने की जगह नहीं बची है। इसलिए अब पर्यटक टूटीकंडी बाइपास और भट्टाकुफर या फिर ढली बाइपास में गाड़ियों को पार्क कर रहे हैं। टूटीकंडी से पर्यटकों के लिए शटल बसों की व्यवस्था की गई है। हालंाकि ज्यादातर पर्यटक ब्हाइट क्रिसमस की आस में हिमाचल आए थे। लेकिन उन्हें बर्फबारी के दिदार नहीं हुए।
24 घंटे में शिमला पहुंची 15747 गाड़ियां
बीते 24 घंटे में बाहरी राज्यों से करीब 15747 गाड़ियां आई हैं। शोघी बैरियर से देर रात को ये गाड़ियां शिमला पहुंची। वहीं, आज इनकी संख्या में और ज्यादा इजाफा हो रहा है। सुबह से लेकर अब तक हजारों गाड़ियों ने शोघी बैरियर क्रास कर लिया है। लोग क्रिसमस त्योहार को मनाने के लिए शिमला आ रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group