-
Advertisement
हिमाचल कलयुगी मां ने कचरे के ढेर में फेंका नवजात, गई जान
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में एक कलयुगी मां ने अपने जिगर के टुकड़े को रात के अंधेरे में कचरे के ढेर (Garbage Dump) में फेंक दिया। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब सुबह नगर परिषद के कर्मचारी कचरा उठाने आए। मामला कुल्लू के हनुमानी बाग से सामने आया है। यहां कचरे के ढेर में एक नवजात का शव मिला है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव (Newborn Dead Body) को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। नवजात को पहले लिफाफे में डाला गया। उसके बाद बोरी के अंदर पैक करके कचरे के साथ फेंका गया। पुलिस ने मामला दर्ज लिया है। बताया जा रहा है कि सुबह के समय नगर परिषद के कर्मचारी जब कचरा उठाने पहुंचे तो उन्होंने कचरे के ढेर पर नवजात के शव को देखा। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:हिमाचल: चंबा में पुल पर मोबाइल-जूते रख रावी नदी में कूद गई नाबालिग, शव बरामद
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी आशीष शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इसके साथ ही पुलिस आसपास के इलाकों में लगे CCTV की फुटेज खंगालने में भी जुट गई है। पुलिस ने हनुमानी बाग क्षेत्र में एक-दो दिन के भीतर हुई डिलिवरी का भी रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि पुलिस इस नवजात शिशु को इस तरह फेंकने वाले लोगों तक पहुंच सके। एएसपी आशीष शर्मा (ASP Ashish Sharma) ने बताया कि पुलिस यह भी जानने का प्रयास करेगी कि बच्चा कचरे के ढेर में जिंदा फेंका गया था, या फिर मरने के बाद उसके शव को यहां फेंका गया है। वहीं इस तरह से कचरे के ढेर में नवजात के मिलने से लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।