-
Advertisement
हिमाचल : बेटे ने चुराई पिता की स्कॉर्पियो, किसी और को बेची- एफआईआर दर्ज
स्वारघाट। जिला बिलासपुर के स्वारघाट (Swarghat) में एक बेटे ने अपने ही पिता की गाड़ी (Father Scorpio) को चुरा कर उसे किसी और को बेच दिया। मामला स्वारघाट के कुटैहला गांव का बताया जा रहा है। बेटे की इस करतूत का पता चलते ही पिता ने मामले की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। थाना स्वारघाट में दर्ज करवाई अपनी शिकायत में कुटैहला निवासी बृजलाल पुत्र दयाराम ठाकुर ने बताया कि उसकी इसकी स्कॉर्पियो कार नंबर HP24C-0007 उसके नाम से रजिस्टर है। इस कार को इसके बेटे ने चुराया (Son Stole Father Scorpio) और फिर उसे आगे बेच दिया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: घर से कुत्ते को दबोच कर ले गया तेंदुआ, सीसीटीवी में कैद हुई घटना; देखें वीडियो
बृजलाल ने बताया कि 3 फरवरी को उसने अपनी स्कॉर्पियो कार एनएच 205 चंडीगढ़-मनाली पर पुलाचड में अपने होटल के बाहर पार्क की थी। इस दौरान सुबह के समय उन्होंने अपनी गाड़ी के स्टार्ट होने की आवाज सुनी। जब बाहर आकर देखा तो उनका बेटा गाड़ी को लेकर जा रहा था। गाड़ी के सारे कागजात भी गाड़ी में ही थे। जिसके बाद बेटे के दोस्तों से पता चला कि उनका बेटा कहीं घुमने चला गया है। जिसके चलते उन्हें गाड़ी चोरी का आभास नहीं हुआ। लेकिन दो-तीन दिन पहले ही उसे मालुम हुआ कि उसके बेटे ने उसकी गाड़ी उसकी रजामंदी के बिना ही किसी और को बेच (Sold) दी है। जिसके चलते उन्होंने पुलिस थाना में शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी स्वारघाट देवानंद शर्मा ने बताया कि बृजलाल की शिकायत पर थाना स्वारघाट में मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी गई है।