- Advertisement -
पांवटा साहिब/शिमला। हिमाचल में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। शिमला (Shimla) और सिरमौर (Sirmaur) जिला में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। इस दौरान शातिरों ने लाखों के गहनों के साथ नगदी पर भी हाथ साफ किया। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला सिरमौर जिला के पांवटा साहिब से सामने आया है।
यहां बेटे ने अपने ही घर में मां के गहनों (jewellery) पर डाका डाल दिया। एक बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घर में चोरी का प्लान बनाया। जिसके तहत उसने दोस्त के साथ मिलकर अपनी मां का सोने का हार (Gold Necklace) चुरा लिया और फरार हो गया। मां को जब घटना का पता चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित मां ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई। पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के किशनपुरा गांव की रहने वाली महिला पूनम देवी पत्नी राजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे ने किशनपुरा गांव के रहने वाले अपने दोस्त अमन कुमार के साथ मिलकर घर में चोरी (Theft) की वारदात को अंजाम दिया। दोनों सोने के हार को चोरी करने के बाद घर से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
वहीं दूसरा मामला राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां छोटा शिमला के देवनगर में चोरों (Thieves) ने दिनदहाड़े एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और सोने के आभूषणों के साथ नगदी भी ले उड़े। पुलिस को दी शिकायत में रितु बाला पत्नी चंद्र प्रकाश निवासी गांव चरैन डाकघर डाबरी तहसील शिमला (Shimla) ने बताया कि वह कृष्ण कुटीर लोअर देवनगर में किराए के कमरे में रहती है। उसने बताया कि वह बीते रोज काम पर गई थी। दोपहर के समय घर पर कोई नहीं था। ऐसे में जब वह शाम करीब साढ़े 6 बजे अपने काम से वापस लौटी तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर अलमारी में रखे लाखों की कीमत के सोने के आभूषण व 25 हजार की नकदी गायब थी। वहीं पुलिस ने मामले को लेकर पड़ोसियों से भी पूछताछ की, ताकि कोई सुराग हाथ लग सके। पुलिस आसपास के घरों की सीसीटीवी (CCTV) फुटेज को भी खंगाल रही है।
- Advertisement -