-
Advertisement
साहिल को पांच दिन का पुलिस रिमांड,निक्की का सारा खर्च उठाता था आरोपी
दिल्ली के बाबा हरिदास नगर (Baba Haridas Nagar, Delhi) के मित्राउं गांव में हुए निक्की यादव हत्याकांड (Nikki Yadav Murder Case) मामले में दिल्ली की कोर्ट ने आरोपी साहिल गहलोत(Sahil Gehlot) को पांच दिन के पुलिस रिमांड (Police Remand for Five Days) पर भेज दिया है। दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की थी। याद रहे कि मित्राउं गांव (Mitraon village) के रहने वाले साहिल पर आरोप है कि उसने अपनी लिव-इन-पार्टनर (Live-in-Partner) निक्की यादव (Nikki Yadav) की कार में गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव खाली प्लाट में स्थित अपने ढावे में रखे फ्रिज में (Body Kept in Fridge) छिपाया था। हत्याकांड के अगले दिन उसने दूसरी युवती से शादी भी कर ली थी। बाद में पुलिस ने उसे दबोच लिया।
यह भी पढ़े:हिमाचल: डंडों से पीट कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को किया लहूलुहान, मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक निक्की व साहिल (Nikki and Sahil) दोनों के परिजन इस बात से अनभिज्ञ थे कि दोनों वर्षों से साथ रह रहे थे। निक्की का सारा खर्च साहिल ही उठाता था। निक्की को साहिल की शादी अन्य युवती से तय हो जाने की जानकारी मिलने पर जब वह कुछ समय से उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाना शुरू किया था तभी साहिल ने उसकी हत्या (Murder) कर शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची। उसके मन में श्रद्धा (Like Shraddha) की तरह ही शव को ठिकाने लगाने की बात आई। इसलिए हत्या करने के बाद उसने शव को फ्रिज में छिपा दिया था। लेकिन इसका पता जल्द ही चल गया।